
जगदीशपुर के पूर्व डीएसपी द्वारिका बाबू का निधन बौद्धिक समाज के लिए अपूर्णीय क्षति – डाॅ राजेन्द्र प्रसाद
आरा। सेवानिवृत डीएसपी द्वारिका बाबू के निधन से शाहाबाद मे शोक की लहर ब्याप्त हो गई। शाहाबाद बुद्धिजीवी मंच के संचालक सह साहित्यकार डॉ.राजेन्द्र प्रसाद ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सेवानिवृत डीएसपी द्वारिका बाबू इस फ़ानी दुनिया को बीच सफ़र में ही अलविदा कह कूच कर गए। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। बौद्धिक समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है।वे हमारे जैसा अदना सा व्यक्ति के दिलों में सदैव अमर रहेंगे। निसंदेह वे पुलिस सेवा में रहते हुए भी गरीब, लाचार एवं बेबस लोगों के साथ खड़े रहते थे एवं उनके साथ अन्याय न हो, अहर्निश समर्पित रहते थे।ऐसे ज़िन्दा दिल इंसान सदैव याद किए जाएंगे। उन्हें सेवा काल में अच्छी पुलिसिंग एवं वीरता के लिए राष्ट्रपति द्वारा पुरुस्कृत किया गया था।शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में विद्यालय प्राचार्य डॉ.पुरुषोतम उपाध्याय, विकास राय, अजय कुमार, कामदेव, मो.हेसामुद्दीन, सुरेन्द्र पाल, अजीत पाल, प्रोफेसर दिलीप पाल, वरीय प्रधानाध्यापक हरेंद्र सिंह, वृजनंदन सिंह, दशरथ सुमन, सीनियर डिप्टी कलेक्टर बुद्ध प्रकाश आदि कई बुद्धिजीवियों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया हैं।