A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरबिहार

भोजपुर के सलेमपुर मे आयोजित ज्ञान यज्ञ सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी जोर शोर पर

ज्ञान यज्ञ सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी जोर शोर पर

आरा। श्री जियर स्वामी जी महाराज के सानिध्य हो रहे ज्ञान यज्ञ सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी सलेमपुर गांव में अंतिम चरण में है। व्यापक स्तर पर यज्ञ समिति की तरफ से तैयारी की जा रही है काम लगभग पूरा हो चुका है। सलेमपुर गांव सहित आसपास के गांव में काफी उत्साह है।बाहर रहने वाले लोग भी स्वामी जी के यज्ञ को लेकर छुट्टी लेकर घर पर आ गए हैं।सभी लोग काफी उत्साहित हैं।मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने कहा कि 7 नवंबर को स्वामी जी महाराज सलेमपुर गांव पहुंच जाएंगे. लेकिन 5 नवंबर से ही प्रवचन का कार्यक्रम अन्य प्रवचन कर्ताओं द्वारा शुरू हो जाएगा। भव्य रूप से यज्ञ मंडप बनकर तैयार हो चुका है।भंडारे के लिए तथा लोगों के प्रवचन सुनने तथा रहने ठहरने के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्था की गई है। सैकड़ो बीघा में साफ सफाई कर रहने खाने की व्यवस्था की गई है।पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा की दृष्टिकोण से अच्छी खासी व्यवस्था की गई है। गंगा नदी में एनडीआरएफ की भी टीम तैनात रहेगी तथा अग्नि समन का भी टीम तत्पर रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सालिक दुबे, कमलेश दुबे, वशिष्ठ नारायण पांडे, हीरानंद दुबे, वीरेंद्र दुबे, सत्येंद्र दुबे, टाना मिश्र, विनय मिश्रा, तेज नारायण दुबे आदि लोग उत्साह से लगे हुए हैं।पूरे कार्यक्रम का देखरेख अयोध्या नाथ स्वामी जी महाराज तथा श्याम सुंदर दुबे जी महाराज के देखरेख में हो रहा है। 12 नवंबर को भव्य रूप से तुलसी विवाह का आयोजन किया गया है तथा 12 नवंबर को ही रात्रि में भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें काफी संख्या में कलाकार हिस्सा लेंगे। 13 को पूर्णाहुति है। इस दिन विशाल भंडारा का कार्यक्रम रखा गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!