A2Z सभी खबर सभी जिले कीअलीगढ़उत्तर प्रदेश
Trending

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लॉ छात्रा ने यूनिवर्सिटी इंतजामिया पर लगाया जानबूझकर फेल करने का आरोप , धरने पर बैठी

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लॉ छात्रा ने यूनिवर्सिटी इंतजामिया पर लगाया जानबूझकर फेल करने का आरोप , धरने पर बैठी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ( एएमयू ) के विधि विभाग की बीएएलएलबी की छात्रा ने यूनिवर्सिटी इंतजामिया पर जानबूझकर फेल करने का आरोप लगाया है । इसके विरोध में छात्रा 4 नवंबर को कुलसचिव कार्यालय के गेट के सामने धरने पर बैठ गई । छात्रा अवंतिका गौड़ ने इतिहास के शिक्षक पर भेदभाव का आरोप लगाया है । कहा कि वर्ष 2021 में बीएएलएलबी प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था । छह विषयों में से पांच में पास थी , लेकिन इतिहास विषय में फेल हो थी । अवंतिका ने दोबारा परीक्षा कराने और उत्तर पुस्तिका की किसी दूसरे विभाग के शिक्षक से चेक कराने की मांग की है । छात्रा के साथ धरने पर बैठे एएमयू छात्र अखिल कौशल ने कहा इंतजामिया को चेतावनी दी है कि हिंदू छात्र – छात्राओं को बेवजह परेशान न किया जाए । छात्रा अपनी आपबीती प्रधानमंत्री को लिखकर भेजेंगी । इस दौरान अखिल की प्रॉक्टर नोकझोंक भी हुई । एबीवीपी के पूर्व प्रदेश मंत्री बल्देव चौधरी सीटू ने कहा कि यह पहला मामला है । छात्रा को न्याय दिलाया जाए ।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!