29 नवम्बर को होने वाले पैक्स चुनाव के लिए 16 से 18 तक जमा होगा नामांकन पर्चा – बीडीओ
काउप पैक्स में सबसे अधिक 2274 मतदाता और बागवाँ पैक्स में सबसे कम 1065 मतदाता
पैक्स चुनाव के लिए बनाये गये 24 बुथ
गडहनी। प्रखण्ड के नौ पंचायतो मे होने वाले पैक्स चुनाव 2024 हेतु मतदाता सूची अद्यतीकरण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में शुद्धिकरण, विलोपन व जोड़ने आदि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने बताया कि पैक्स चुनाव 29 नवम्बर को होगा। पैक्स चुनाव को लेकर फाइनल मतदाता सूची प्रकाशित हो चुकी है। फाइनल तिथि के प्रकाशन के बाद शुद्धिकरण, बिलोपन व नाम जोड़ने का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। प्रखंड क्षेत्र में कुल 9 पैक्स है जिसमें सभी पैक्स के लिए अध्यक्ष पद एवं कार्यकारिणी सदस्य हेतु चुनाव होना है। प्रखंड क्षेत्र के सभी 9 पैक्सों में मतदाताओं की कुल संख्या 14634 है। जिसमे सबसे अधिक मतदाता काउप पैक्स में 2274 तथा सबसे कम बागवाँ पैक्स में 1065 है।
वहीं उन्होंने बताया कि पैक्स चुनाव के लिए 16 से 18 नवम्बर तक दिन के 11 बजे से 3 बजे तक अभ्यर्थी कर सकेंगे नामांकन पर्चा दाखिल, वहीं नामांकन पत्र की संवीक्षा 19 और 20 नवम्बर को 11 से 3 बजे तक, नाम वापसी 22 नवम्बर को 11 बजे से, मतदान 29 नवम्बर को और मतगणना 30 नवम्बर को सुबह 8 बजे से राम दहिन मिश्र प्लस-2 विद्यालय गडहनी के प्रांगण मे किया जाना तय किया गया है।वहीं 22 नवम्बर के बाद प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जायेगा।उन्होंने पैक्स वार मतदाताओं एवं बुथो की संख्या की जानकारी देते हुए बताया कि कुरकुरी मे 2098 मतदाता एवं 3 बुथ, नगर पंचायत गडहनी 1275 मतदाता एवं 2 बुथ, हरपुर 1241 मतदाता एवं 2 बुथ, बराप 1361 मतदाता एवं 2 बुथ, ईचरी 1944 मतदाता एवं 3 बुथ, बडौरा 1919 मतदाता एवं 3 बुथ, बलिगांव 1457 मतदाता एवं 3 बुथ, बागवाँ 1065 मतदाता एवं 2 बुथ, काउप 2274 मतदाता एवं 4 बुथ, इस प्रकार कुल 14634 मतदाता एवं 24 बुथो की संख्या है।वहीं उन्होंने बताया कि पैक्स निर्वाचन कार्य मे उपेन्द्र कुमार सिंह एवं उमेश कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है।