हुतात्मा एक्सप्रेस ट्रेन में 3 जनरल कोच जोड़े जाएंगे
पुणे (राजू बावडीवाले ) मध्य रेलवे ट्रेन संख्या 12157/12158 सोलापुर पुणे सोलापुर हुत्तमा एक्सप्रेस 21 नवंबर 2024 से सोलापुर से पुणे और पुणे से सोलापुर हुत्तमा एक्सप्रेस 3 अनारक्षित यानी जनरल कोचों से सुसज्जित होगी।
इस ट्रेन को इससे पहले सभी आरक्षण से गुजरना पड़ा। लेकिन 21 नवंबर 2024 से इस ट्रेन के लिए जनरल टिकट भी उपलब्ध होंगे. इसलिए यात्रियों को अब जनरल टिकट लेकर पुणे और सोलापुर जाने की सुविधा है।