आजमगढ़ पीजी कॉलेजफरिया निजामाबाद क्षेत्र की एक युति बी ए की छात्रा थी जो गुरुवार को कॉलेज के बाहर झूले पर बैठकर काफी देर तक फोन पर बात कर रही थी इसी दौरान एक टीचर ने आकर युवती से कुछ पूछा दोनों में काफी देर तक कहा सुनी के बाद हाथापाई होने लगी यह पूरी घटना सीसी कैमरा में कैद हो गई इस पूरी घटना की सूचना युति ने डायल 112 को सूचित किया सूचना मिलते ही निजामाबाद पुलिस मौके पर पहुंचीयुवती ने दो शिक्षकों पर छेड़खानी का आरोप लगाया युवती ने बताया कि वह फॉर्म भरने आई थी और बाहर बैठकर अपने पिता से फोन पर बात करने लगी तभी दो शिक्षकों ने छेड़खानी की निजामाबाद एस ओ हरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि शिक्षक दीपक यादव सुमेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया गया है
2,504 Less than a minute