
खबर बदायूं जिले से कार्तिक पूर्णिमा सुप्रसिद्ध मिनी कुंभ ककोडा में लाखों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां गंगा मईया में लगाई श्रृद्धा और आस्था डुबकी। श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां गंगा में स्नान कर पूजा अर्चना की और कन्याओं को भोज करा कर दान दक्षिणा दी। श्रद्धालुओं ने मेले में जमकर खरीदारी की मेले में खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। मेले में श्रद्धालु दूर दूर से अपने वाहन ट्रैक्टर गाड़ी ढ़लप्प से आए।
[yop_poll id="10"]