A2Z सभी खबर सभी जिले की

गिरौदपुरी व कौवाताल स्कूल के नदारद शिक्षकों को नोटिस

शासकीय प्राथमिक शाला गिरौदपुरी व कौवाताल के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला में सुबह 8 बजे तक शिक्षक उपस्थित नहीं मिले। कसडोल बीईओ अरविंद कुमार ध्रुव ने तीनों स्कूल में नौनिहालों को प्रार्थना कराया, वहीं अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। बीईओ शनिवार को विकासखंड के स्कूलों में निरीक्षण पर पहुंचे थे।
निरीक्षण के दौरान पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक दरस राम कैवर्त, शिक्षक एलबी जवाहर लाल डड़सेना, प्राथमिक प्रधान पाठक उपस्थित मिले। जबकि प्राथमिक शाला कौवाताल में गिरवर टंडन, चिरंजीव यादव, पूर्व माध्यमिक
शाला कौवाताल से अशोक दास मानिकपुरी, शासकीय प्राथमिक शाला गिरौदपुरी से शिक्षक एलबी मनहरण लाल सोनी, सुधा जायसवाल, जनक राम बंजारे, तेज राम साहू, भरत लाल पटेल व सहायक शिक्षक एलबी रोहित सपती अनुपस्थित पाए गए। इसी तरह गिरौदपुरी स्कूल के व्याख्याता एलबी राम कुमार वर्मा, एसआर भारद्वाज, शिक्षक एलबी अनुपस्थित पाए गए व व्याख्याता प्रज्ञेन्द्र कुमार, सीमा भैना देरी से स्कूल पहुंचे। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अर्जुनी के शिक्षक एलबी युगल किशोर पटेल ने ऑफलाइन आवेदन छोड़ा जिसे मान्य नहीं करने निर्देशित किया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सराईपाली के शिव कुमार बसंत अनुपस्थित पाए गए।

Back to top button
error: Content is protected !!