
मुरादाबाद में नशे में धुत एक सिपाही की वीडियोवायरल हो रही है। नशे में टल्ली सिपाही लड़खड़ाकरसड़क पर गिर पड़ा। पब्लिक ने किसी तरह उसे उठाया।सिपाही पूरी तरह से नशे में टल्ली था। इसके बाद भीउसकी जेब में एक क्वार्टर और था। सिपाही का नामक्या है और वो कहां तैनात है? इसके बारे में अभीजानकारी नहीं हुई है।
सिपाही के टल्ली होकर सड़क पर झूमने का वीडियोमुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में हनुमान मूर्ति के पासका है। सिपाही पुलिस यूनिफॉर्म में है। वीडियो में दिखरहा है कि वो अचानक लड़खड़ाते हुए नीचे गिर पड़ताहै। सिपाही सड़क से उठने के लिए पब्लिक की ओरमदद का हाथ बढ़ाता है। पब्लिक से कोई आगे बढ़करसड़क पर गिरे सिपाही को सहारा देकर उठाता है। इतनेमें कुछ लोग सिपाही की वीडियो बनाने लगते हैं। सिपाहीहाथ से इशारा करके लोगों को वीडियो बनाने से रोकनेलगता है।
इंस्पेक्टर कटघर का कहना है कि सिपाही की वीडियोसामने आई है। लेकिन अभी तक ये पता नहीं चला है किसिपाही का नाम क्या है और उसकी तैनाती किस जगहहै। फिलहाल इतना साफ है कि सिपाही मुरादाबाद शहरके किसी थाने में तैनात नहीं है।
मौ दीन रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद
[yop_poll id="10"]