वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में तेरापंथ प्रोफेशन फोरम (टी पी एफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत जैन व राष्ट्रीय महामंत्री मनीष कोठारी ने अपनी संगठन यात्रा व नेटवर्किंग इवेंट एंड रिकनेक्टिंग एवम दिवाली स्नेह मिलन के अंतर्गत यहां पदार्पण किया। यह प्रोग्राम होटल रेडियंस में आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ।
टी पी एफ ब्रांच अध्यक्ष प्रशांत सिंघवी ने अतिथियों का स्वागत किया।
टी पी एफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत जैन ने अपने उद्बोधन में टी पी एफ की गतिविधियों का विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संगठन का मतलब प्रोफेशनल को एक मंच प्रदान करना है। जिसमें वे धर्म, समाज व प्रोफेशनल जीवन में संतुलन स्थापित कर सके। उन्होंने इन्वॉल्व यू मैटर थीम पर जोर देते हुए कहा कि यह अभियान सदस्यों को टी पी एफ से जोड़ने ओर समाजोपयोगी कार्यों में उनकी सहभागिता सुनिचित करने का प्रयास है। उन्होंने चिकित्सा, शिक्षा, और नेटवर्किंग जैसे क्षेत्रों में टी पी एफ द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी ओर ब्रांच के सदस्यों से आवाह्न किया कि वे इन सेवाओं को समाज तक पहुंचाए। आचार्य महाप्रज्ञ नॉलेज सेंटर की स्थापना के लिए स्थानीय शाखा के सदस्यों से आवाह्न किया।
राष्ट्रीय महामंत्री मनीष कोठारी ने टी पी एफ में ब्रांच की क्या पॉलिसी है किस तरीके से वह काम करे उसकी विस्तृत जानकारी दी। टी पी एफ में अभी 11000 मेंबर्स है जो प्रोफेशनल मेंबर्स में सबसे बड़ी संस्था के रूप में है।
राष्ट्रीय सहमंत्री राकेश सुतरिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के कोर विजन मेंबर्स को रिकॉनेक्ट करना। मेंबर्स का इन्वॉल्वमेट करे। जिससे टी पी एफ से जुड़ना सार्थक हो जाए ।
सेंट्रल जोन अध्यक्ष लक्ष्मी लाल गांधी ने ईकॉमर्स के बारे में बताया ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विजन लिया है कि हम मेंबरशिप में आगे बढ़ेंगे और उनको साथ में इन्वॉल्व करके चलेंगे।
टी पी एफ फेमिना के मिट टू बॉन्ड एंड ग्रो ऑफलाइन का भी प्रोग्राम आयोजित किया जिसमें सभी फेमिना मेंबर्स ने गेम्स, और इंट्रोडक्शन प्रोग्राम किया। जिसमें राष्ट्रीय को कन्वेनर श्रीमती रेखा जैन राजसमंद से पधारे। और उन्होंने फेमिना को आगे क्या प्रोग्राम करने उसके बारे में विस्तृत से जानकारी दी।
टी पी एफ फ्यूचर मेंबर्स का मिट एंड ग्रीट प्रोग्राम फ्यूचरा कन्वेनर दिव्यांश सिसोदिया ने भी फ्यूचरा के बारे में बताया ओर फ्यूचरा मेंबर्स का इंट्रोडक्शन प्रोग्राम किया।
टी पी एफ भीलवाड़ा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री को 2 नये सदस्यों की भेंट दी जिसमे अनन्या बाबेल और वत्सल पीतलिया को भीलवाड़ा के सदस्य बनाए।
कार्यक्रम में गणमान्य उपस्थिति
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभय चंडालिया, गौतम दुग्गड, राज कुमार नाहटा सेंट्रल जोन उपाध्यक्ष प्रियंका डिलीवाल, सहमंत्री अजय नौलखा, मेंबरशिप कन्वीनर सपना कोठारी, फेमिना पायल बोलिया, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा अध्यक्ष जसराज चोरड़िया, मंत्री योगेश चंडालिया, तेरापंथ युवक परिषद् संस्था अध्यक्ष पीयूष रांका, मंत्री महावीर बाबेल, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष अभिषेक कोठारी सहित काफी संख्या में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के सभी सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सपना कोठारी व डॉ कमलेश चोरड़िया ने किया।
अंत में भीलवाड़ा ब्रांच मंत्री वरुण पीतलिया ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।