सारंगढ़ संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे,,सारंगढ़ बिलाईगढ़, 26 नवंबर 2024/ संविधान के जनक भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के तेलचित्र पर अतिथियों के द्वारा पूजा अर्चना कर, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम (सेजेस) स्कूल बरमकेला में सत्ताधारी दल के वरिष्ठ सदस्य जगन्नाथ पाणिग्राही, मनोहर पटेल, हेमसागर नायक, रामकुमार नायक, बाबूलाल पटेल, कमल चौहान, नरेश कुमार चौहान प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं तथा छात्र छात्राओं की उपस्थिति में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को भारत के संविधान के बारे में अनेक जानकारी दी गई कि 26 नवंबर 1949 को हमारे संविधान को अंगीकृत किया गया था। इस वर्ष भारत के संविधान को अंगीकार करने के 75 वर्ष पूर्ण हो गये हैं। जगन्नाथ पाणिग्राही द्वारा संविधान के प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया गया और संविधान के अनुसार आचरण करने की शपथ ली गई। कार्यक्रम में संविधान के प्रति बच्चों में जागरूकता पैदा करने, भारतीय संविधान के महत्व व मौलिक अधिकार और कर्तव्यों की भी जानकारी दी गई।
2,503