सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 को मनाई जाएगी । इस दिन को गुरुपर्व या गुरु नानक प्रकाश उत्सव के नाम से भी जाना जाता है।
गुरु नानक जयंती सिखों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है, और इसे गुरु नानक की शिक्षाओं को दर्शाने वाले अनुष्ठानों और गतिविधियों के साथ मनाया जाता है। इनमें शामिल हैं स्वरूप की पहचान कराई।
उन्हीं गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश उत्सव मंगलवार दिनांक 26 नवम्बर 2024 को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु सिंह सभा चुनार में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें बाहर से आए गुणी ज्ञानी, रागी जत्था सहित सभी साध सुगत का प्रोग्राम रखा गया है।
अतः आप महानुभावसे निवेदन है कि इस शुभ अवसर पर पधार कर गुरु पर्व की शोभा बढ़ावें तथा गुरु जस सुनकर लाभ उठावें।
| कार्यक्रम ||
दिनांक19-11-2024 मंगलवार
प्रातः 5 बजे से प्रभातफेरी
दिनांक24-11-2024
दिनांक प्रातः 8.30 बजे निशान साहिब की सेवा
दिनांक 26-11-2024 मंगलवार
प्रातः 10 बजे से आरंभ श्री अखण्ड पाठ साहिब प्रातः 10 बजे समाप्ति श्री अखण्ड पाठ साहिब
तद्वपरान्त बाहर से आये रागी जत्था, प्रचारक एवं बच्चों का कार्यक्रम एवं प्रसाद वितरण, गुरु जी का अटूट लंगर तथा उसके बाद सायं 4 बजे से श्री गुरुनानक देवजी के प्रकाश पर्व की खुशी में श्रीगुरुग्रन्थ साहिब की शोभा यात्रा (सवारी) एवं नगर कीर्तन टेकौर से आरंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए सायं 08 बजे तक गुरुद्वारा परिसर में आकर समाप्त होगी।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, चुनार
स० चतरपाल सिंह अध्यक्ष
स० दलजीत सिंह कोषाध्यक्ष स० दविन्दर सिंह उपाध्यक्ष
सरदारनी सुरजीत कौर संगठन मंत्री स० हरजीत सिंह व्यवस्थापक
स० महेन्द्र सिंह (मिन्दू) सेक्रेटरी
मेला सिंह नगर कीर्तन प्रभारी