A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

संभल हिंसा में जान गंवाने वाले अयान काआखिरी बयान: बोला-मुझे गिरने से चोटलगी; कमिश्वर की अपील के बाद FIR

। संभल हिंसा में मरने वाले अयान का एक वीडियो सामनेआया है। यह वीडियो अयान की डेथ से चंद मिनट पहलेका है। घटना को लेकर इसे अयान के आखिरी बयान केरूप में माना जा रहा है। मुरादाबाद जिला अस्पताल मेंइलाज के लिए अयान 24 नविबर को लाया गया था।

इस वीडियो में अयान कह रहा- ‘मुझे गिरने की वजह सेचोट लगी है।’ अयान ने इस बयान के कुछ ही मिनट बादतीर्थकर महावीर यूनिवर्सिटी के अस्पताल में दम तोड़दिया था। अयान उन चार मृतकों में शामिल है जिनकीसंभल हिंसा में जान गई थी।

कमिश्नर ने की थी हत्या की FIR कराने की अपील। अयान का आखिरी वीडियो, जिसमें उसने कहा कि मूुझे चोट लगीथी।

संभल हिंसा में मरने वाले चारों युवकों के परिजनों नेमुरादाबाद मंडल की कमिश्चर आंजनेय सिंह की अपीलके बाद संभल कोतवाली में हत्या की FIR दर्ज कराई है।बता दें कि कमिश्नर आंजनेय सिंह ने मृतकों की परिजनोंसे अपील की थी की वह अपने परिजनों की हत्या केमामले में मुकदमा कराएं। कमिश्नर ने कहा था कि उन्होंनेइस मामले में मृतकों के परिजनों को FIR के लिएइन्वाइट किया है। संभल पुलिस से डरे परिजन कमिश्ररके मैसेज के बाद सामने आए और FIR दर्ज कराई।मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!