सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर जनवरी माह में होने वाली अग्निवीर भर्ती परीक्षा की तैयारी का अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय ने कर्नल कमलेश कुमार एवं सेना के अन्य अधिकारियों के साथ भर्ती परीक्षा स्थल शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सागर एसडीएम श्रीमती अदिति यादव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। जनवरी माह में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती परीक्षा में 10 जिलों के 9000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। सेना की भर्ती शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो सके इसके लिए कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर ने इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर आवश्यक तैयारियों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज में पर्याप्त मात्रा में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए जिससे की रात्रि में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसी प्रकार संपूर्ण परिसर के चारों तरफ चलित शौचालय, पेयजल के टैंकर, फायर ब्रिगेड, बैरिकेडिंग प्रमुख रूप से की जावे। उन्होंने कहा कि भर्ती के समय एंबुलेंस, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ दवा के साथ उपलब्ध रहें और अस्थाई अस्पताल भी तैयार करें जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल प्रारंभिक इलाज किया जा सके।
2,511