सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। महिलाओं के विरुद्ध हिंसा रोकथाम अभियान पखवाड़ा हम होंगे कामयाब के तहत जिले भर मे कैलेंडर अनुसार विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के द्वारा राज्य स्तरीय शुभारम्भ के साथ ही हम होंगे कामयाब पखवाड़े की शुरुआत हो चुकी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी से प्राप्त जानकारी अनुसार जेंडर आधारित हिसा की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान हम होंगे कामयाब पखवाड़ा 10 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। संपूर्ण पखवाड़ा के लिए तिथि वार जो कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उसका कैलेंडर जारी किया गया है। अभियान के पहले दिन अभियान का शुभारंभ राज्य स्तरीय दो दिवसीय जेन्डर संवेदीकरण कंसल्टेशन कार्यक्रम विषय पर आयोजित किया गया है। जिसके तहत आयोजित गतिविधियां क्रियान्वित की जाएगी तदनुसार राज्य स्तर पर अभियान का आरम्भ महिला बाल विकास विभाग द्वारा स्काई सोशल संस्था के साथ विभिन्न समन्वित विभागों यथा नगरीय विकास, पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास, पर्यटन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, धर्मस्व धर्मगुरु, स्कूल शिक्षा, गृह (पुलिस) विभाग, आबकारी, परिवहन, उच्च शिक्षा, श्रम, सामाजिक न्याय, तकनीकि शिक्षा, अनुसूचित जाति कल्याण, खेल युवा कल्याण, नेहरू युवा केंद्र, जनसम्पर्क, विधि विधायी कार्य विभाग डेवलपमेंट पार्टनर यूनिसेफ, यूनवीमेन, और यूनएफपीए के सहयोग से दो दिवसीय राज्य स्तरीय कंसल्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं । राज्य स्तर एवं समस्त जिलो के सम्बंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी आनलाइन इस आयोजन से जुडेंगे। अभियान के दूसरे दिन फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए जेंडर संवेदीकरण गतिविधियां क्रियान्वित की जाएगी जिसके तहत युवाओं के साथ जेन्डर आधारित हिंसा पर संवाद किया जाएगा इस में जेंडर आधारित हिंसा का मनो-वैज्ञानिक प्रभाव विषय पर गहन चर्चा तथा जेंडर संवेदनशीलता और जेंडर-आधारित मुद्दों से निपटने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, बाल देखभाल संस्थान के कर्मचारियों, वन स्टॉप सेंटर, शक्ति सदन, शौर्य दल और शक्ति निवास तथा उर्जा महिला डेस्क कर्मियों के लिए वेबिनार कार्यशाला शामिल हैं। बुधवार 27 नवंबर को बाल विवाह निषेध जागरूकता पर आयोजित गतिविधियां अंतर्गत बाल विवाह निषेध अधिनियम और इन कानूनों के उल्लंघन के कानूनी परिणामों पर वेबिनार और सत्र का आयोजन। गुरुवार 28 नवंबर को सोशल मीडिया अभियान तहत महिलाओं के अधिकारों, हेल्पलाइन और सी-बाक्स पोर्टल के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आकर्षक सामग्री और हैशटैग के साथ सोशल मीडिया द्वारा प्रसार। पास्को, घरेलू हिंसा अधिनियम और बाल विवाह निषेध जैसे प्रमुख कानूनों के प्रचार हेतु ट्वीट, इन्फोग्राफिक्स और आडियो विजुअल का बाल विवाह मुक्त भारत हेतु प्रतिज्ञा। शुक्रवार 29 नवंबर को घरेलू हिंसा रोकथाम पर तथा 30 नवंबर को कानूनी जागरूकता कार्यशालाएँ का आयोजन किया जाएगा। सोमवार 2 दिसंबर को पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम के सम्बंध जागरुकता मंगलवार तीन दिसंबर को समुदाय में जेंडर उन्मुखीकरण पर तथा चार दिसंबर को संस्थागत संबंधों को मजबूत करना पर और पांच दिसम्बर को सकारात्मक मर्दानगी, पुरुषत्व विषय पर संवेदीकरण तथा बुधवार 6 दिसम्बर को आपातकालीन हेल्पलाइन एवं साइबर सुरक्षा पर जागरुकता पर तथा सात दिसम्बर को कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न से सुरक्षा एवं नौ दिसंबर को साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल साक्षरतापर और पखवाड़ा के अंतिम दिन 10 दिसम्बर को अभियान समापन पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
2,508 1 minute read