[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

लायन्स क्लब द्वारा निशुल्क मेडिकल केम्प का आयोजन

रानी अवन्ति बाई हायर सेकेण्डरी स्कुल मे लगा केम्प

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

विदिशा – अंतर्राष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब विदिशा द्वारा आज निशुल्क डायबिटीज चेक अप मेडिकल कैंप का आयोजन अवंती बाई हायर सेकेंडरी स्कूल में, सुभाष नगर, संकट मोचन मंदिर, बंटी नगर आदि आसपास के क्षेत्र के निबासियो को दृस्टिगत रखते हुए लगाया गया। जिसमें स्कूल के स्टाफ ने भी अपना डायबिटीज चेकअप कराया। मीडिया प्रभारी लायन सत्येंद्र धाकड़ ने बताया कि सर्वप्रथम लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी, एक्टिविटीज चेयरपर्सन एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एमजेएफ इंजीनियर लायन अजय साहू एवं समिति प्रभारी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन डॉक्टर रवि साहू एवं लायंस क्लब टेमर एवं स्कूल डायरेक्टर लायन मेहताब सिंह नरवरिया,सहित पूरी टीम ने मां सरस्वती की पूजा, अर्चन, वंदन किया । स्वास्थ्य समिति प्रभारी एवं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन डॉक्टर रवि साहू ने 102 लोगों की शुगर की जांच की। जिसमें 19 लोगों में शुगर पाई गई। 15 लोगों की शुगर ज्यादा एवं 4 लोगों की कम पाई गई।जिसके लिए उन्हें उचित सावधानी रखने की सलाह दी गई। पेशेंट को उचित उपचार एवं परामर्श दिया गया। जांच करवाने स्कूल पेरेंट्स, स्कूल स्टाफ, आसपास के दुकानदार, मजदूर वर्ग, ठेले वाले, साइकिल की दुकान वाले, फल फूल सब्जी के ठेले वाले, छोटे-मोटे दुकानदार आदि लोग जांच करवाने कैंप में आए। इस कैंप में 80 वर्ष की उम्र तक के लोग लोगों ने अपनी जांच कराई।
इसमें लायंस क्लब अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी, एक्टिविटीज चेयरपर्सन एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एमजेएफ इंजी. लायन अजय साहू, स्वास्थ्य समिति प्रभारी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन डॉक्टर रवि साहू, शैली शर्मा मैडम, टेमर एवं डायरेक्टर अवंती बाई स्कूल लायन मेहताब सिंह नरवरिया, लायन घनश्याम स्वर्णकार मैनेजर श्रीराम कंपनी, अरुण दांगी, लायन के सी प्रजापति रिटायर्ड रेलवे अधिकारी, लायन इंजीनियर अमित सनस, संस्था प्राचार्य श्रीमती शारदा लोधी, उप प्राचार्य श्रीमती संगीता मूले, प्रधानाचार्य थान सिंह नरवरिया, शिक्षिकाएं श्रीमती संध्या राय, श्रीमती उर्मिला लोधी, श्रीमती मधु लोधी, रश्मि जैन, सलोनी विश्वकर्मा, शिक्षक रामसेवक रघुवंशी, मनीष अहिरवार, कपिल धाकड़ आदि लोगों ने सक्रिय रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया। आज के इस कार्यक्रम में विशेष योगदान लायन मेहताब सिंह नरवरिया जी का रहा।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!