A2Z सभी खबर सभी जिले की

अंवलाय में वनविभाग से लगी सरकारी पहाड़ी पर चल रही मुरम की खुदाई वैध है या अवैध, सैकड़ों पेड़ किए नष्ट

महू विधान सभा के ग्राम पंचायत अंवलाय में वनविभाग और गाँव से लगी हुई सरकारी पहाड़ी पर चल रही मुरम खुदाई वैध हैं या अवैध इसकी जानकारी लेने के लिए जब महू एडीएम चरणजीत सिंह हुड्डा को फोन किया गया कि खसरा नंबर 260/1/2सरकारी ज़मीन किसी के नाम पर लीज की गई है क्या ? तो उन्होने कहा जानकारी लेकर बताता हूं और तहसीलदार विवेक कुमार सोनी को भी बताता हूं कि मामले की जांच करें, फ़िर दो दिन बाद फोन पर एडीएम चरणजीत सिंह हुड्डा से बात हुई तो उनके द्वारा कहा गया कि इस ये लीज मंजूर है सूत्रों से पता चला कि तहसीलदार विवेक कुमार सोनी मौके पर पहुंचे और आनन फानन में जांच कर निकल गए, हैरानी की बात यह है कि खनन विभाग ने भले ही यहां कि अनुमति दी हुई है लेकिन कितना खनन किया जा रहा है इसे देखने वाला कोई नहीं है स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ दिनों पुर्व पहाड़ी पर कई बड़े बड़े पेड़ थे जिन्हें नष्ट कर दिया गया है , नियमानुसार प्रति एकड़ 3से 5 फुट तक मिट्टी का खनन हो सकता है, लेकिन यदि खनन वाली जमीन के पास डेढ़ किलोमीटर के दायरे में जंगल या वन विभाग लगा हुआ है तो खनन नहीं हो सकता , जमीन के पास बिजली के हाइटेंशन वाले खंबे 40 मीटर तक और छोटे खंबे 5मीटर के दायरे में हैं तो खनन प्रतिबंध रहता हैं इसी प्रकार 15 मीटर के दायरे में कोई मकान नहीं होने चाहिए ,
location अंवलाय
Vande Bharat LiveTV News reporter Dharmendra Singh Rajput

Back to top button
error: Content is protected !!