A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

तीस हजार का इनामी आरोपी हुआ गिरफ्तार

लाखों रुपए की धोखा धडी करने के आरोप

<img src="https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241207-WA0227-1024×929.jpg" alt="" width="1024" height="929" class="alignnone size-large wp-im

*कटनी थाना माधव नगर
पुलिस ने लंबे समय से फरार 30 हजार रुपए का इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामलों का किया खुलासा*

पुलिस अधीक्षक जिला कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन (आईपीएस) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई। टीम ने 2023 में दर्ज छह गंभीर प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपी प्रमोद कुमार अहिरवार को उत्तर प्रदेश को पकड़ने के लिए प्रत्येक मामलों 5 हजार रुपए की घोषणा की गई थी जिसे झांसी उत्तर प्रदेश से हिरासत में लिया है।
मामले का विवरण
थाना माधव नगर में अलग-अलग शिकायतों के आधार पर सरकारी कार्यालयों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के नाम पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में वर्ष 2023 में अपराध क्रमांक 119/23, 146/23, 319/23, 322/23, 351/23 और 431/23 कुल 06 अपराध दर्ज किए गए थे। इन मामलों के तहत शिकायत में यह बताया गया था कि विभिन्न सरकारी विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की उपादान और अवकाश नकदीकरण की राशि को आधार बनाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार किए गए। इन दस्तावेजों के माध्यम से फर्जी तरीके से अपने परिचितों के खातों में ₹93,94,429 की राशि ट्रांसफर कर दिया गया। प्रकरण में धारा 409 (विश्वासघात), 467 (कूटरचना), 468 (धोखाधड़ी के लिए कूटरचना), 471 (कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग), 34 (सामूहिक अपराध) भारतीय दंड संहिता एवं 66(सी) आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।

जांच में पाया गया
आरोपीगण धीरज सिंह, रवि कुमार सिंह और गुलाब नबी मंसूरी ने उक्त राशि को फर्जी तरीके से निकालने में भूमिका निभाई थी। इन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। लेकिन प्रकरण का आरोपी प्रमोद कुमार अहिरवार लंबे समय से फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपनी जगह बदल रहा था।
पुलिस अधीक्षक कटनी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक मामले में 3000₹ हजार रुपए की घोषणा की थी। किन्तु लम्बे समय से कोई सफलता नहीं मिल पा रही थी, अतः आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भरसक प्रयास करने के लिए ईनाम की राशि बढ़ाते हुए ₹5,000 के इनाम की घोषणा की गई।

श्री अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन से मुखबिर एवं तकनीकी सहायता से आरोपी प्रमोद कुमार अहिरवार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने कार्य योजना बनाते हुए अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया और प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी के निवास स्थान उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में होना पाया। तत्काल ही विशेष पुलिस टीम को तैयार कर झांसी रवाना किया गया, जहां गहन प्रयासों और तकनीकी एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपी को हिरासत में लेने में कामयाबी हासिल हुई जिसे हिरासत में लेकर थाना माधवनगर कटनी लाकर पूछताछ की गई एवं संबंधित अपराध में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से पुलिस रिमांड प्राप्त कर गहन पूछताछ एवं जानकारी एकत्रित की जा रही है ।

*गिरफ्तार आरोपी का नाम*
प्रमोद कुमार अहिरवार पिता का नाम स्वर्गीय बेताली अहिरवार आयु 43 वर्ष पता बोधराज कंपाउंड, थाना सीकरी बाजार, जिला झांसी

*आरोपी की गिरफ्तारी में विशेष भूमिका* अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी थाना माधवनगर, उप निरीक्षक दुर्गेश तिवारी चौकी प्रभारी निवार, उप निरीक्षक प्रतीक्षा सिंह चंदेल, प्रधान आरक्षक प्रशांत विश्वकर्मा, आरक्षक सत्येंद्र – साइबर सेल कटनी

*पुलिस की अपील*
कटनी पुलिस आर्थिक अपराधों और धोखाधड़ी के मामलों में सख्ती से कार्रवाई कर रही है। जनता से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस प्रशासन आपकी सुरक्षा और विश्वास बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत है
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे एवं हमारे चैनल को लाईक एवं सब्सक्राइब करें

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!