
फिरोजाबाद
30 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, लाखों के जेवर और नकदी बरामद
मामले का विवरण:
चोरी की घटना 3 दिसंबर को असद अहमद के तीन मंजिला मकान में हुई, जब पूरा परिवार शादी में गया हुआ था।
पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों को ट्रेस किया।
मुख्य आरोपी सारिफ, वादी का रिश्तेदार (मामा का लड़का), अपने साथी राशिम के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची।
सारिफ ने शादी के दिन राशिम को मकान के गोदाम में छिपा दिया था।
योजना के तहत राशिम ने डुप्लीकेट चाबी और कटर की मदद से चोरी को अंजाम दिया और पड़ोसी की छत से फरार हो गया।
दोनों आरोपियों ने पूछताछ में कर्ज के दबाव में आकर चोरी करने की बात कबूली। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।