A2Z सभी खबर सभी जिले की

30 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, लाखों के जेवर और नकदी बरामद

फिरोजाबाद

30 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, लाखों के जेवर और नकदी बरामद

फिरोजाबाद के गालिब नगर में 30 लाख की चोरी के मामले में रसूलपुर थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में पुलिस टीम ने मामले का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों, राशिम और सारिफ, को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लगभग 28 लाख रुपये के जेवरात, ₹2,34,500 नकद और अवैध असलहा बरामद किया गया।

मामले का विवरण:

चोरी की घटना 3 दिसंबर को असद अहमद के तीन मंजिला मकान में हुई, जब पूरा परिवार शादी में गया हुआ था।

पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों को ट्रेस किया।

मुख्य आरोपी सारिफ, वादी का रिश्तेदार (मामा का लड़का), अपने साथी राशिम के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची।

सारिफ ने शादी के दिन राशिम को मकान के गोदाम में छिपा दिया था।

योजना के तहत राशिम ने डुप्लीकेट चाबी और कटर की मदद से चोरी को अंजाम दिया और पड़ोसी की छत से फरार हो गया।

दोनों आरोपियों ने पूछताछ में कर्ज के दबाव में आकर चोरी करने की बात कबूली। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!