देश मे नव वर्ष मे बीमा के क्षेत्र मे लाभकारी परिवर्तन होने की संभावना है। स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा पर लगने वाले जीएसटी।टैक्स मे कुछ राहत मिलने की संभावना है। मे बीमा सखी की शुरूआत सोमवार से होने जा रही है। बीमा सुगम पोर्टल की शुरूआत नववर्ष मे होगा। इस परिवर्तन से अगामी समय मे बीमा करवाना और बीमा दावों का भुगतान पाना दोनो आसान हो सकते है। बीमा के क्षेत्र मे परिवर्तन होने से कम कीमत वाले बीमा पॉलिसी भी बाजार मे आ सकती है। पहले की तुलना मे स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा पॉलिसी की खरीददारी भी आसान हो सकती है। बीमा उत्पाद महंगे रहने से अधिकतर लोग बीमा पॉलिसी नही ले पाते है। 21 दिसंबर 2024 को जैसमलेर मे जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली है। जीएसटी काउंसिल की इस बैठक मे स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा पॉलिसी के प्रीमियम किश्तों पर जीएसटी टैक्स खी दरों मे कटौती किए जाने की पूरी संभावना है। वर्तमान मे इन पर 18% की दर से जीएसटी देना होता है। बीमा के क्षेत्र मे नववर्ष के अप्रैल तक बीमा सुगम पोर्टल लॉच होने वाला है, जो कि एक क्रांतिकारी कदम हो सकता है। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण इसके लॉच करने के लिए पूरी तैयारी मे है। बीमा सुगम पोर्टल शुरू किये जाने से बीमा देने वाली कंपनियां, बीमा एजेंट और बीमा पॉलिसी के धारक सभी इससे अपना काम कर सकेगें। बीमा सुगम पोर्टल से बीमा पॉलिसी की खरीददारी, बीमा दावों का भुगतान, और बीमा से संबंधित शिकायतों और उनका निवारण दोनो काम सरल हो सकते है।।जीएसटी काउंसिल की बैठक मे बीमा प्रीमियम की दरों मे जीएसटी टैक्स कम होने की पूरी संभावना है। बीमा सस्ती होने से अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकते है। भारत मे सौ लोगो मे से चार या पांच लोगों के पास बीमा की पॉलिसियां होंगी। स्वास्थ्य बीमा लेने वालों की संख्या भी कम ही होगी। बीमा की दरों मे कटौती होने से इसका लाभ अधिक से अधिक लोग ले सकते है।
2,505 1 minute read