A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

छत्तीसगढ़ी फिल्म चिन्हा की शूटिंग में शामिल हुऐ अधिवक्ता चितरंजन पटेल


छत्तीसगढ़ी फिल्म चिन्हा की शूटिंग में शामिल हुए अधिवक्ता चितरंजय पटेल

सक्ती समाचार- छत्तीसगढ़ राज्य अपनी स्थापना के साथ ही रजत जयंती के ज्यों ज्यों करीब आता जा रहा है यहां पर उद्योग_व्यवसाय, पर्यटन के साथ_साथ कला के क्षेत्र में भी अपनी उपस्थिति बयां कर रहा है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ में भी रजत पट पर स्थानीय कलाकार दमदार धमाका कर रहे हैं और छालीवुड नई मंजिलें तय कर रहा है ।
आज इसी क्रम में छालीवुड के निर्माता निर्देशक शिव दिवाकर के निर्देशन में बन रही छत्तीसगढ़ी फिल्म चिन्हा की शूटिंग नया बाराद्वार के दीनदयाल उपाध्याय उद्यान में चल रही है जिसमें आज बर्थडे सीन की शूटिंग में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल शामिल हुए।
इन पलों में शिव दिवाकर ने अपनी टीम के साथ अधिवक्ता पटेल एवं साथियों का अभिनंदन करते हुए बताया कि वे पूर्व में भी एक छत्तीसगढ़ी फिल्म बेटी का निर्माण कर चुके हैं तथा वर्तमान में छत्तीसगढ़ी फिल्म चिन्हा की शूटिंग मूलतः सक्ती जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों में जारी है तथा शीघ्र ही फिल्म को रिलीज किया जाएगा। शिव ने आगे बताया कि फिल्म ग्रामीण परिवेश की है जिसमें समाज की बुराई अंधविश्वास, कुरीतियों आदि के खिलाफ चित्रण है पर भी यह फिल्म वर्तमान हिन्दी फिल्मों की तरह रहस्य, रोमांच, मारधाड़, नृत्य, गीत से भरपूर है जिसका कुछ महीनों में ही स्थानीय लोग आनंद ले सकेंगे। इन पलों में अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने आर्थिक अभावों के बीच भी शिव दिवाकर के कला प्रेम एवं फिल्म निर्माण के जज्बे की तारीफ करते हुए उनकी नई फिल्म चिन्हा के रजत पट पर सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं व्यक्त किया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!