* ग्राम पंचायत द्वारा बिछाई पेयजल लाइनों पर जल जीवन मिशन योजना के तहत घरेलू जल कनेक्शन जोड़कर किया गड़बड़झाला।
* 365 लाख का टेंडर 27% कम दर पर उठाया था फर्म ने।
* MB पुस्तिका में पाइप लाइन किस जगह डाली का नहीं हैं जिक्र फिर भी हो गया भुगतान।
* Xen जिला खंड~2 के कार्यालय में हुआ परिवाद पेश।
* * एडवोकेट रामनिवास ने पेश किया था परिवाद।
* ठेकेदार एवं कांग्रेसी नेता मेसर्स ओमप्रकाश विश्नोई ने करवाया था काम।
* विभाग में ठेकेदार की मजबूत पकड़ और विभागीय कार्मिकों की संलिप्ता के नहीं हो रही है जांच।
2,516 Less than a minute