संवादाता, सुरेश चंद गाँधी / श्रवण कुमार मद्धेशिया की रिपोर्ट,
कुशीनगर / हाटा, जूनियर बालिका राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता मदन मोहन मालवीय स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रयागराज दिनांक 16 से 18 दिसंबर 2024 में संपन्न होने वाली बालिका मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कुशीनगर हाटा की 50 किलो भार वर्ग में वैष्णवी बरनवाल पुत्री संदीप बरनवाल निवासी वार्ड नंबर 19 आजाद नगर हाटा की निवासी ने राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गोरखपुर मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल अर्जित किया वही 46 किलो भार वर्ग में लक्ष्मी यादव कांस्य पदक अर्जित की कुमारी सावित्री 48 किलो भार वर्ग में गोरखपुर मंडल का प्रतिभाग किया
इनके उपलब्धियां पर गोरखपुर मंडलीय टीम के कोच राजेश कुमार गुप्ता एवं हाटा विधायक मोहन वर्मा जिला खेल अधिकारी रवि निषाद मुक्केबाजी संघ के सचिव पंकज शर्मा बॉक्सिंग के कोच धीरेंद्र सिंह आर के बॉक्सिंग क्लब एवं स्पोर्ट्स अकैडमी हाटा कुशीनगर के अध्यक्ष डॉ बी के सिंह उपाध्यक्ष सद्दाब खान कोषाध्यक्ष विनोद जायसवाल संरक्षक प्रमोद पांडे क्लब के सीनियर खिलाड़ी राहुल गुप्ता पंकज गुप्ता एवं जिले एवं प्रदेश के समस्त खेल प्रतिनिधियों ने इन्हें हार्दिक शुभकामनाओं सहित इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है