कुशीनगर । मुख्य विकास अधिकरी गुंजन मिश्रा द्वारा इण्टरमीडिएट टापर आकांक्षा गुप्ता पुत्री चन्द्रभान गुप्ता को रूपया 20000.00, तन्नू मिश्रा पुत्र बृजेश मिश्रा को रूपया 5000.00, श्रेया कुशवाहा पुत्री छांगुर कुशवाहा को रूपया 5000.00 हाईस्कूल टॉपर सलोनी जायसवाल पुत्री जुगुल किशोर जायसवाल को रुपया 5000.00, आतिरा अली पुत्री सुल्तान अंसारी को रुपया 5000, सुमैया पुत्र अब्दुल कयूम को रुपया 5000.00, अदिति शर्मा पुत्री गोविन्द कुमार शर्मा को रुपया 5000.00 एवं जेण्डर चैम्पिसन्स तथा खेलों, कलाओं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं आईस प्रजापति, तन्नू गोंड, वर्षा सिंह, अपराजिता मणि एवं आंचल सिंह को रुपया 2100 प्रति बालिका को देकर सम्मानित करते हुए बालिकाओं एवं छात्राओं को उनके रूची के क्षेत्र मे शिक्षा ग्रहण कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक, कुशीनगर द्वारा बालिकाओं को किसी भी आपात स्थिति मे 112, 1090, 1098 एवं अन्य हेल्पलाइन नम्बरों पर सम्पर्क कर मदद की माँग करने के लिए प्रेरित करते हुए छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देकर उन्हे प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बालिकाओं को स्वास्थ्य के क्षेत्र मे आने वाली समस्याओं के बारे मे अवगत कराते हुए छात्राओं, बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रश्नों का उत्तर दिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यार्थिंयो को लगन से पढ़ाई करने एवं पूरी दृढ़ता के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उच्च शिक्षा जारी रखने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी देते हुए सधन्यवाद कार्यक्रम समाप्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर चाइल्ड हेल्प लाइन (1098) सेन्टर मैनेजर, वन स्टॉप सेन्टर, के साथ-साथ जिला प्रोबेशन कार्यालय के अन्य कार्मिक एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आंगनबाड़ी की सैकड़ो महिलाएं आदि उपस्थित रहे।
2,510 1 minute read