A2Z सभी खबर सभी जिले कीअशोक नगरआगरइन्दौरउज्जैनउमरियाकटनीखरगोनगुनाग्वालियरछत्तरपुरछिंदवाडाजबलपुरझाबुआटीकमगढ़डिंडोरीदतियादेवासधारनरसिंहपुरनीमचपन्नापिपरियाबड़वानीबालाघाटबेतुलभिंडभोपालमईहारमंडलामध्यप्रदेशमुरैनामोरेननरतलामराजगढ़रायसेनरीवाविदिशाशहडोलशाजापुरशिवपुरीशेओपुरसतनासागरसिंगरौलीसिवनीसीहोरसुसनेरसोंकात्चहरदा

वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सकलेचा आईजा के प्रदेश संरक्षक नियुक्त

वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सकलेचा ऑल इंडिया जैन जनरलिस्ट (आईजा) के प्रदेश संरक्षक नियुक्त

अटल स्तम्भ संपादक अंकित जैन और पत्रकार नितेश जैन प्रदेश कार्यकारिणी में….

जैन पत्रकारों की राष्ट्रीय संस्था आईजा की मध्य प्रदेश कार्यकारिणी में दैनिक अटल स्तम्भ समाचार पत्र के तीन पत्रकारों को महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है।आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हार्दिक हुंडिया मुम्बई के मार्गदर्शन और सहमति से प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप बाफना एवं सचिव दीपक दुग्गड़ ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए अटल स्तम्भ के संपादक श्री अंकित जैन, अटल स्तम्भ के आगर मालवा ब्यूरो चीफ श्री राजेंद्र सकलेचा एवं अटल स्तम्भ के उज्जैन जिला ब्यूरो चीफ श्री नितेश जैन को मध्य प्रदेश कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण स्थान प्रदान किया गया है।पॉच दशक से सक्रिय वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक अटल स्तम्भ के आगर मालवा ब्युरो चीफ श्री राजेन्द्र सकलेचा (नलखेड़ा) को जैन पत्रकारों की राष्ट्रीय संस्था आईजा का मध्यप्रदेश कार्यकारिणी का संरक्षक नियुक्त किया गया है।दैनिक अटल स्तम्भ समुह के संस्थापक प्रकाशक एवं संपादक श्री अंकित जैन को आईजा की मध्यप्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सलाहकार नियुक्त किया गया है। साथ ही अटल स्तम्भ के ही उज्जैन जिला ब्युरो चीफ वरिष्ठ पत्रकार श्री नितेश जैन को भी प्रदेश सलाहकार नियुक्त किया गया है। दैनिक अटल स्तम्भ के संपादक सहित दो ब्युरों चीफ को (आईजा) की प्रादेशिक कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण स्थान मिलने पर सुभाष जैन शाजापुर, संदीप सृजन उज्जैन, शैलेष जैन घट्टिया, संदीप छाजेड़ आष्टा, आनंद यादव भोपाल, समकित तल्लेरा झाबुआ, किशोर वीजवा जावरा, पंकज तिवारी सीधी, संजीव सोनी आष्टा, राजेश जैन दद्दू इंदौर, अभिषेक जैन पिपलोदा, महेश राठौर देवास, दुलिचंद कुशवाह बुदनी, जयप्रकाश द्विवेदी शहडोल, रोहित सकलेचा नलखेड़ा आदि पत्रकार मित्रों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!