कुशीनगर । तमकुही राज फतेह मेमोरियल इंटर कालेज के खेल मैदान में कुशीनगर महोत्सव 2024 का आगाज बड़े ही धूमधाम से हुआ । प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित विधायक तमकुही राज, पडरौना, हाटा, कसया ने दीप प्रज्वलन कर इसकी शुरुआत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की मेरा मानना है कि जहा भजपा के तीन सांसद व सात विधायक केंद्र व प्रदेश की सरकार में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हो वह जनपद किसी भी दसा में पिछडा नही हो सकता है। प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम के संयोजक विनय राय को विगत ग्यारह वर्षो से कुशीनगर महोत्सव के रूप में जनपद के युवा वर्ग में विभिन्न खेल सांस्कृतिक कार्यक्रम में रुचि पैदा करने एवं उन्हें उचित प्लेटफार्म देने के लिए साधुवाद दिया। कहा कि आजकल रिश्ते भी 11 साल नहीं चलते और यह आयोजन 11 साल पूरा करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के द्वारा न सिर्फ विलुप्त हो रही खेल प्रतिभाओं को बड़ा मंच प्रदान किया जा रहा है। कुशीनगर महोत्सव समिति नौजवानों को बड़ा अवसर प्रदान कर रहा है। कुशीनगर महोत्सव के तत्वधान में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय कुश्ती वॉलीबॉल, ताइक्वांडो खेल का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के नामचीन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सबसे पहले कुशीनगर ताइक्वांडो एशोसिएशन के खिलाड़ियों द्वारा हैरत अंगेज प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। इसके बाद कुशीनगर आजमगढ़ देवरिया गोरखपुर गोंडा बनारस चंदौली संतकबीर नगर प्रताप गढ़ एवम वीरबहादुर सिंह स्पोर्ट कालेज से आए पहलवानो ने अपने जोड़ आजमाए ।वॉलीवाल में बतरौली व कुशीनगर के बीच उदघाटन मैच खेला गया। उल्लेखनीय है कि कुशीनगर महोत्सव के 11 वें वर्ष शुभारंभ हुआ जो 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा।
2,503 1 minute read