
महाराष्ट्र मे स्थानीय निकायों एवं राज्य सरकार के द्वारा प्रबंधित स्कूलों मे कक्षा पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए एक राज्य एक वर्दी” योजना बनाने की तैयारी मे है। महाराष्ट्र राज्य सरकार अगले शिक्षा सत्र 2024-25 से सभी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए एक ही रंग के स्कूल वर्दी उपलब्ध करवायेगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़नवीस जी ने इस योजना को अपनी सहमति प्रदान कर दी है। सर्व शिक्षा अभियान और राज्य की मुफ्त यूनीफॉर्म योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 शिक्षा सत्र मे कक्षा पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक सभी विद्यार्थियों के लिए एक राज्य एक वर्दी” की योजना के अनुसार लागू किया जायेगा।एक राज्य एक वर्दी के अनुसार छात्रों को दो सामान वर्दी दी जायेगी। जिसमे लड़कों को आसमानी नीले रंग की कमीज एवं गहरे नीले रंग की हाफ पैंट या पैंट पहनेंगे। वहीं छात्राओं के पास आसमानी नीले रंग की पिनाफोर फ्राॅक होगी, जिसका बाहरी भाग आसमानी नीला होगा और आसमानी रंग की शर्ट और गहरे नीले रंग की स्कर्ट होगी। जिन स्कूलों मे छात्राऐं सलवार कमीज पहनती हैं, वहां पर वर्दी मे गहरे नीले रंग की सलवार और आसमानी रंग की कमीज होगी। स्कूल प्रबंधन समिति इस योजना को चलाने के लिए जिम्मेदार रहेंगी। निशुल्क गणवेश का संचालन विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से किया जायेगा।