A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

आयुक्त चित्रकूट धाम बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

बांदा

आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यालय सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा हुई। स्वास्थ्य उपकेन्द्रों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद को निर्देश दिए कि पडरी के स्वास्थ्य उपकेन्द्र के विद्युत कनेक्शन तथा बरईमानपुर के कार्य में तेजी लाएं।जनपद चित्रकूट के विकास खण्ड मानिकपुर के ग्राम ददरीमाफी के सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य तेज गति से माह फरवरी तथा मानिकपुर-मारकुण्डी-हुडैला मार्ग को इस माह के अंत तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता से थाना सुमेरपुर में हास्टल व बैरक के निर्माण कार्य के सम्बन्ध में जानकारी ली। महोबा के नवीन जिला कारागार के निर्माण कार्य को कार्य में तेजी लाते हुए वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिये। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार लगाई। राजकीय आश्रम पद्यति विद्यालय हरदौली, बस स्टेशन कार्यशाला राठ एवं पैलानी तहसील के आवासीय भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। बेंदा घाट से जलालपुर रोड तथा बदौसा से पौहार रोड के निर्माण कार्य में गति लाकर शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिये। बांदा-बहराइच रोड चौड़ीकरण कार्य इस माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द कुमार आदि रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!