A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

जनकल्याण पर्व अंतर्गत कैरियर काउंसलिंग शिविर आयोजित

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. निर्देशों परिपालन में 28 दिसम्बर तक जन कल्याण पर्व मनाने हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया। समिति के निर्देशन में उक्त दिनांक से जिले के हायर सेकण्डरी स्कूलों मैं काऊंसलरों के द्वारा विद्यार्थियों को कैरियर का चुनाव करने में आने वाली समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए कैरियर काऊंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत छात्रों को रोजगारोन्मुखी एवं परीक्षा की तैयारी तथा उसमें आने बाली प्रमुख प्रथम बाधा आर्थिक समस्या के लिए शासन की योजनाओं एवं उच्च शैक्षिक संस्थानों की की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा कैरियर काउंसलर्स द्वारा बोकेशनल एजुकेशन, स्किल हब, स्टार प्रोजेक्त के तहत विभिन्न विधाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है जिले में 23 हायर सेकण्डरी स्कूलों मैं कैरियर काऊंसलिंग शिविर आयोजित किये जा जा चुके हैं। जिले के काउंसलर कल्पना देवी गौड़, अजना कुर्मी, मोहनी लारिया, राजकुमार पटेल एब विनोद सरसाम बहुत ही रोचक तरीके से काऊंसलिंग कार्य को अंजाम दे रहे है। अभय श्रीवास्तव (ADPC) उमाशंकर चाौदिया (APC) एम० आर० विश्वकर्मा ( प्राचार्य) एवं कमलेश विल्थरे जिला काऊंसलर द्वारा सतत मानीटरिंग की जा रही।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!