A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

मुरादाबाद में AIMIM कार्यकर्ताओं का शाहके खिलाफ प्रदर्शन: गृहमंत्री के इस्तीफे कीमांग; कहा -अम्बेडकर पर शाह की टिप्पणी सेपूरा देश नाराज

मुरादाबाद में AIMIM के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परप्रदर्शन कर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांगकी।

मुरादाबाद कलेक्ट्रेट पर AIMIM के जिलाध्यक्ष मोहिदफरगानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमितशाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनसे इस्तीफे कीमांग की है। इसके साथ उन्होंने कहा कि जिस तरह सेबाबा साहब को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने बयानदिया है। तमाम लोग उससे आहत हैं। वह चाहते हैं किगृहमंत्री अमित शाह या तो देश की जनता से माफी मांगेया अपने पद से इस्तीफा दें।

इसके साथ ही मुरादाबाद जिला अधिकारी के माध्यम सेज्ञापन राष्ट्रपति के नाम भिजा है। AIMIM के मुरादाबादमहानगर अध्यक्ष वकी अहमद ने मीडिया से बातचीत मेंकहा कि भाजपा के सीनियर लीडर और गृह मंत्री अमितशाह ने संसद में कहा कि “अभी एक नया फैशन बनगया है। अम्बेडकर, अम्बेडकर, अम्बेडकर, अम्बेडकर,अम्बेडकर, अम्बेडकर; इतना नाम अगर भगवान का लेतेतो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता”।AIMIM कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत की संसद मेंहुई इस घटना को पूरे देश ने देखा और सुना। संविधाननिर्माता के बारे में उनकी इस टिप्पणी से पूरा देश आहतहै। इसलिए अमित शाह को अपने पड़ोस तुरंत इस्तीफालड़े देना चाहिए।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!