सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। नगर पालिका परिषद मकरोनिया क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 09 सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर शिविर के माध्यम से चल रही शासन की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाया गया। शिविर के दौरान नगर पालिका परिषद मकरोनिया अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की चल रही शासन की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके इसका अधिकारी विशेष रूप से ध्यान दें। कोई भी हितग्राही शासन की योजनाओं से वंचित न रहे। शिविर के अवसर पर वार्ड क्रमांक 9 से पार्षद मुकेश पटेल महिला मोर्चा पदाधिकारी श्रीमती वर्षा विश्वकर्मा, श्रीमती शिक्षा विश्वकर्मा श्रीमती रेखा वर्मा श्रीमती नीतू अहिरवार समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी वासुदेव गौंड जी, सहायक राजस्व निरीक्षक सौरव मिश्रा, शंकर पटेल नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी एवं वार्ड के हितग्राहीगण उपस्थित रहे।
2,514 Less than a minute