स्वतंत्रता सेनानीअंबिका शरण सिंह की पूण्य तिथि मनायी गयी
आरा। मुफ्फसिल प्रखंड (उतरी) के उच्च माध्यमिक विद्दालय सलेमपुर में प्रधानाध्यापक -सह- जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव मुकेश प्रसाद श्रीवास्तव के नेतृत्व में विद्दालय परिवार द्वारा भोजपुर के महान स्वतंत्रता सेनानी स्व.अंबिका शरण सिंह की 20 वीं पूण्य तिथि मनाने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण -मोहन दूबे तथा संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष तथा शिक्षाविद् डा.तारकेश्वर सिंह एवं विद्दालय की कुशल शिक्षिका भारती कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि ,स्व.सिंह के पुत्र,तथा बड़हरा के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मैं अपने पिता के पदचिह्नों पर चलकर ही जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहता हूं और जनता के आशिर्वाद से सात बार विधायक बना। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से शिक्षा के महत्व को बताते हुए आईएस ,आईपीएस बनने का सुझाव दिया तथा विद्दालय विकास हेतु पांच लाख की राशि अपने फंड से देने की घोषणा की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(प्रा.शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) भोजपुर ने शिक्षकों को अपने कौशल का भरपुर सदुपयोग ,छात्रों के भविष्य निर्माण में करने का साकारात्मक सुझाव दिये। समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव -सह-डीडीओ, गड़हनी नंदजी सिंह ने प्रधानाध्यापक एवं समस्त विद्दालय परिवार को स्वतंत्रता सेनानियों की पूण्य तिथि जैसे समारोह आयोजित करने हेतु उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देना हम सबका परम कर्तव्य है।उन्होंने स्व.सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का सुझाव दिया।साथ ही शिक्षकों को एपीजे अब्दुल कलाम ,अंबेदकर एवं सावित्री बाई फूले पैदा करने तथा छात्रो कोआरूणी जैसे आज्ञाकारी शिश्य बनकर अपनी पहचान बनाने का सुझाव दिया। आज की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने शिक्षकों से अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहनेऔर संगठित होकर उसका डटकर मुकाबला करने का आह्वान किया। सभा को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्य समिति सदस्य तथा शिक्षको के मार्गदर्शक परमात्मा पांडेय ने स्व अंबिका शरण सिंह द्वारा जिले के लोगों के लिए किए गये महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डाला एवं शिक्षकों से एकजुट रहकर सरकार के गलत नीतियों का हर कदम पर विरोध करने का आह्वान किये।संबोधित करनेवालों मे जिला प्रा शि संघ के उप प्रधान सचिव संजय कुमार देवांशु,कार्यालय सचिव चितरंजन कुमार सहित अन्य उपस्थित लोंगो में प्रा शिक्षक संघ के जगदीशपुर अंचल सचिव धनंजय प्रसाद सिंह, पीरो अंचल सचिव विमल राय,,आरा मु. (उतरी) अंचल सचिव प्रेमशंकर सिंह , ग्रामीण हरेंद्र दूवे, शालिग्राम दूवे, जमालुद्दीन, दीपक दूवे , तेजा दूवे,वीरेंद्र पांडेय एवं विद्दालय के शिक्षकवृन्द, छात्रगण सहित सैकड़ो थे।