A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेदेशबिहार

एम .एस .आर सैनिक स्कूल में धूम धाम से बनाया गया क्रिसमस डे .

क्रिसमस ट्री के बीज सांता क्लोज ने बच्चों को बांटी मिठाइयां व टॉफी

एम .एस .आर सैनिक स्कूल में धूम धाम से बनाया गया क्रिसमस डे .
खगड़िया जिला के राजेंदर नगर में स्थित एम .एस.आर सैनिक स्कूल में बनाया गया क्रिसमस डे . इस
अवसर पर सभी शिक्षक और बच्चों के साथ केक कटिंग की गई . क्रिसमस डे पर स्कूल में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम और सभी बच्चों ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया . बच्चों ने सांता क्लोज के साथ की मस्तियाँ , क्रिसमस ट्री के बीज सांता क्लोज ने बच्चों को बांटी मिठाइयां व टॉफी . इस अवसर पर स्कूल के निदेशक सुबोध कुमार, प्रधानाचार्य सुमन कुमार ने ईशा मसीह के संदेश को बच्चो तक पहुँचाया उन्होंने कहा पाप से मुक्ति दिलाने व दुखो से रक्षा करने के लिए पृथ्वी पर प्रभु को मानव का उध्दार करने के लिए भेजा गया था . इस कार्यक्रम में स्कूल के अध्यापिका नीलू कुमारी , प्रियंका कुमारी , पुष्पम कुमारी , वंदना कुमारी , नेहा कुमारी अध्यापक अश्वनी कुमार , राघव रवि , चंदन कुमार , निरंजन कुमार , प्रत्युष कुमार , अनुपम मिश्रा , मंजय कुमार मौजूद थे
महेशखूंट के मदारपुर एम .एस .आर सैनिक स्कूल में भी मनाया गया क्रिसमस डे.
सैनिक स्कूल के छात्रावास बच्चों के साथ मनाया गया क्रिसमस डे . इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किया गया. क्रिसमस ट्री के बीज सांता क्लोज ने बच्चों को बांटी मिठाइयां व टॉफी मदारपुर के प्राचार्य रुभा कुमारी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रभु यीशु ने लोगों को प्रेम और भाईचारा और अमीर गरीब , उंच नीच, जाती पाति से दूर रहकर इंसानियत के पथ पर चलने का संदेश दिया हैं. , इस कार्यक्रम में अध्यापिका राधा चौधरी अध्यापक भावेश कुमार ,विकेश कुमार ,अनिल कुमार , अमिताभ , राजकुमार उपस्थित थे .

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!