A2Z सभी खबर सभी जिले की

मुरादाबाद में महिला की हत्या, काशीपुर रोडपर मिली लाश: एक हाथ पर आकांक्षा दूसरेपर मोहित लिखा है; गला काटकर मारा गया

मुरादाबाद में एक महिला की गला काटकर हत्या कर दीगई। मृतका की उम्र करीब 30 साल है। हत्या करने केबाद हत्यारों ने महिला की लाश को मुरादाबाद काशीपुररोड पर सडक किनारे फेंक दिया।

बुधवार को भोजपुर थाना क्षेत्र में काशीपुर रोड परजहांगीरपुर गांव के पास महिला की डेड बॉडी सड़ककिनारे मिली। महिला की डेड बॉडी मिलने के बादग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर एसपीग्रामीण और भोजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने महिला की डेड बॉडी की शिनारख्त कराने कीकोशिश की। लेकिन अभी महिला की पहचान नहीं होसकी है।

जिस इलाके में डेड बॉडी मिली है वह उत्तराखंड बॉर्डरसे सटा हुआ है। ऐसे में इस बात की भी आशंका है किकहीं और महिला की हत्या करने के बाद उसकी लाशको यहां फेंका गया है।जिस इलाके में डेड बॉडी मिली है वह उत्तराखंड बॉर्डरसे सटा हुआ है। ऐसे में इस बात की भी आशंका है किकहीं और महिला की हत्या करने के बाद उसकी लाशको यहां फेंका गया है।

एसपी ग्रामीण आकाश सिंह का कहना है कि डेड बॉडीजके फोटो मुरादाबाद और आसपास के जिलों में भेजकर लापता महिला के बारे में पता लगाया जा रहाहै। इसके साथ ही मुरादाबाद से सटे उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में भी डेड बॉडीज की फोटो भेजी गई है।फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। एस्पीने बताया कि महिला की डेड बॉडी को पंचनामा भरकरपोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम केबाद ही यह साफ होगा की महिला की मौत किस प्रकारहुई है।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!