मुरादाबाद में एक महिला की गला काटकर हत्या कर दीगई। मृतका की उम्र करीब 30 साल है। हत्या करने केबाद हत्यारों ने महिला की लाश को मुरादाबाद काशीपुररोड पर सडक किनारे फेंक दिया।
बुधवार को भोजपुर थाना क्षेत्र में काशीपुर रोड परजहांगीरपुर गांव के पास महिला की डेड बॉडी सड़ककिनारे मिली। महिला की डेड बॉडी मिलने के बादग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर एसपीग्रामीण और भोजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने महिला की डेड बॉडी की शिनारख्त कराने कीकोशिश की। लेकिन अभी महिला की पहचान नहीं होसकी है।
जिस इलाके में डेड बॉडी मिली है वह उत्तराखंड बॉर्डरसे सटा हुआ है। ऐसे में इस बात की भी आशंका है किकहीं और महिला की हत्या करने के बाद उसकी लाशको यहां फेंका गया है।जिस इलाके में डेड बॉडी मिली है वह उत्तराखंड बॉर्डरसे सटा हुआ है। ऐसे में इस बात की भी आशंका है किकहीं और महिला की हत्या करने के बाद उसकी लाशको यहां फेंका गया है।
एसपी ग्रामीण आकाश सिंह का कहना है कि डेड बॉडीजके फोटो मुरादाबाद और आसपास के जिलों में भेजकर लापता महिला के बारे में पता लगाया जा रहाहै। इसके साथ ही मुरादाबाद से सटे उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में भी डेड बॉडीज की फोटो भेजी गई है।फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। एस्पीने बताया कि महिला की डेड बॉडी को पंचनामा भरकरपोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम केबाद ही यह साफ होगा की महिला की मौत किस प्रकारहुई है।