सभा आयोजित कर युवा नेता को दी गई श्रद्धांजली
गडहनी। युवा नेता स्वर्गीय रवि यादव के चौथी पुण्यतिथि पर प्रखण्ड क्षेत्र के ईचरी पंचायत अन्तर्गत भेंडरी गाँव मे मुखिया प्रतिनिधि हरिद्वार सिंह की अध्यक्षता मे श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया।संचालन जिप प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव ने किया।इस अवसर पर आगंतुको द्वारा स्वर्गीय यादव के तैलीय चित्र पर पुष्प माल्यार्पण किया गया।वहीं जिप प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि रवि युवाओ के लिए प्रेरणास्रोत थे उनकी कमी हम सबो को खलती रहेगी।वे समाज के लिए सदैव तत्पर रहते थे।उनका जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।उनकी जगह कोई नही ले सकता।पूण्यतिथि पर ईचरी मुखिया सह ममतामयी माँ उषा देवी एवं पिता हरिद्वार सिंह ने अपने दिवंगत पुत्र को एवं जीजा मनोज कुमार सिंह सहित समस्त परिवार ने भावभीनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली दी।मौके पर मुखिया उषा देवी, देवेन्द्र यादव, पिन्टु यादव, दीपक यादव, मनोज यादव, हरिद्वार सिंह, पप्पु यादव, अरूण यादव, मनोरंजन यादव, सत्यनारायण यादव सहित अन्य कई गणमान्य लोगो ने रवि यादव के तैलीय चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजली दी।