शहर के बंधन टोला आरा मे डॉ राजेन्द्र प्रसाद बहुउधोगिय प्रशिक्षण केंद्र खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के द्वारा महिलाओं को उधमिता जागरूकता कार्यक्रम
आरा। शहर के बंधन टोला आरा मे डॉ राजेन्द्र प्रसाद बहुउधोगिय प्रशिक्षण केंद्र खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के द्वारा महिलाओं को उधमिता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कई योजनाओं एवं प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई।कार्यक्रम का शुभारंभ खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के प्रवीण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता यशवन्त नारायण, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय विश्वास भट्ट, सेवानिवृत्त थाना प्रभारी विनोद शर्मा, शिक्षाविद सह दक्ष एकेडमी के संचालक गोपाल कुमार मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस दौरान सबसे पहले सभी आगत अतिथि को आंगवस्त्र एवं माला देकर स्वागत किया गया।इस मौके पर संस्थान के प्रवीण कुमार ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए संस्थान द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ करने के लिए सरकार कई प्रकार के कौशलपरक कार्यक्रम चला रही है तथा प्रशिक्षण की ब्यवस्था की है। इन्होंने कहा कि संस्था 22 से 25 विषयो पर महिलाओं को प्रशिक्षण दे रही है। वहीं यसवंत नारायण ने रोजगार पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इन्होंने कहा कि स्वरोजगार से ही हमारा समाज आर्थिक रूप से सुदृढ होगा और स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण की जरूरत है जो संस्था उपलब्ध करा रही है।
वहीं शिक्षाविद गोपाल कुमार मिश्रा एवं अभय विश्वास भट्ट ने विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण एवं रोजगार तथा रचनात्मक, सृजनात्मक कार्यक्रम पर चर्चा किया।वहीं भोजपुरी पेंटिंग की प्रशिक्षण की ब्यवस्था करने की मांग संस्था से की गई।कार्यक्रम के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन परशुराम नयन फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन संस्थान के सचिव सन्तोष कुमार ने किया। कार्यक्रम में लगभग दो सौ महिला प्रतिभागियों को उधमिता कौशल प्रशिक्षण हेतु जागरूक किया गया।