द होली सेवियर चर्च रमना आरा मे बडे धूमधाम से क्रिसमस मिलन समारोह
आरा। द होली सेवियर चर्च रमना आरा मे बडे धूमधाम से क्रिसमस मिलन समारोह मनाया गया।प्रार्थना की शुरूआत पासटर अनिल जीउत ने मोमबत्तियां जलाकर किया। सामुहिक भजन मेरा प्रभु जन्मा प्यारा प्रभु जन्मा, पापिन कारण तारण मेरा प्यारा प्रभु यीशु जन्मा, शोर दुनिया मे ये हो गया आज पैदा मसीह हो गया।वहीं क्रिसमस मिलन समारोह मे बाइबल पाठ कविता पुजा, रीकी, रजनी, रामजी ने उत्पति 3:1-8, यशायाह 9:1-12, मती 2:1-22, भजन संहिता 15:1-5 पढा गया।अपने प्रवचन मे पास्टर अनिल जीउत ने बताया की क्रिसमस मिलन समारोह यीशु मसीह का जन्मोत्सव पर्व है।यीशु मसीह जन्म एक मानव जाति के लिए आनन्द, शान्ति, प्रेम, त्याग, मिलाप का सन्देश है।यीशु मसीह सबके लिए उधारकर्ता बनकर पाप मिटाने मानव बनकर आये।आज जीवन रुपी चरनी मे राजा बनकर खुशी आनन्द, शान्ति देना चाहते है।इस अवसर पर बच्चो ने नृत्य भी प्रस्तुत किया।चर्च मे सोनू, राजेश, रामजी, आर पी किरन, निर्मला, आरती, कविता, पुजा, रितु, जोतसना, पियनका, रजनी, अनमोल सोनी, सरीता, कृष्णा आदि सैकड़ो भोजपुर वासी उपस्थित हुये।वही आज 25 दिसंबर को चर्च मे क्रिसमस की प्रार्थना होगी।