A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़धमतारी

युवक की पिटाई से हुई मौत 3 महिला सहित दर्जन भर लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*धान चोरी के आरोपी युवक की पिटाई से हुई मौत 3 महिला सहित दर्जन भर लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

धमतरी – जिला की कुरुद ब्लाक के ग्राम सिरसिदा में एक युवक की रात भर पिटाई से मौत हो गई है मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक परिवार पर 3 महिला सहित दर्जन भर लोगों पर चोरी के आरोपी को पिटाई करने की आरोप लगाया है इस घटना के बाद गांव में सनसनी फ़ैल गई है वहीं कुरुद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जाँच कर तत्परता बरतते हुए 3 महिला सहित दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार किया है।

रविवार की मध्य रात्रि लगभग 2 बजे गांव के कार्तिक पटेल 19 वर्ष पिता तुलसी राम पटेल को गांव के कुछ लोग रात्रि करीब 2 बजे 3 महिलायें उनके घर आई और खिंचते हुए बाहर निकालकर घसीटते हुए आदिवासी पारा सामुदायिक भवन के पास ले गये और वहाँ पर लगभग 10-12 लोग लाठी डंडे से लगातार पिटाई करते रहे सुबह अधमरा होने पर युवक को छोड़ दिया युवक के पिता तुलसी राम पटेल ने बताया कि इस दौरान मैं और मेरी पत्नी छुड़ाने के लिए मिन्नतें करते रहे,मुक वधीर होकर देखते रहे,हमारे सामने बेटे को पीटते रहे,कोटवार भी पहुंचा लेकिन उसे भी मना कर दिया गया।

मृतक के पिता तुलसी राम ने 10-12 लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके बेटे पर धान चोरी में सहयोग करने का आरोप लगाते हुए लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी जिससे युवक की मौत हो गई शिकायत मिलने पर फॉरेनसिक टीम जाँच के लिए बुलाया गया है मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

सोमवार सुबह लगभग 6 बजे अधमरा हालत में कुरुद अस्पताल ले गए जहाँ से स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर डांक्टर ने मृत घोषित कर दिया कार्तिक अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था, उन्होंने आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!