सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क – फोटो : वीडियो ग्रैब। संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क व पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के घर के मीटर की जांच अब 26 दिसंबर को होगी। विद्युत निगम के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। एसई ने बताया कि इस संबंध में सांसद के परिजनों को भी बता दिया गया है।
किसी कारणवश विद्युत परीक्षणशाला संभल में सोमवार को जांच नहीं हो सकी है। मालूम हो 17 दिसंबर को सांसद और पूर्व सांसद के नाम से लगे दो-दो किलोवाट के मीटर सील किए गए थे। इन दोनों मीटर को बिजली विभाग ने जांच के लिए विद्युत परीक्षणशाला भेजा है।एक्सईएन सुप्रीत सिंह ने पहला नोटिस जारी कर 19 दिसंबर को जांच के लिए कहा था। दूसरा नोटिस 23 दिसंबर की जांच के लिए जारी किया गया था। अब 26 दिसंबर को जांच होनी है। इस जांच के दौरान सांसद प्रतिनिधि का होना जरूरी है। क्योंकि यह मीटर की अंतिम जांच होनी है।
सीओ से बहस का ऑडियो वायरल, यू-ट्यूबर गिरफ्तार
सीओ अनुज चौधरी से इंटरव्यू करने के लिए दबाव बना रहे यू-ट्यूबर का कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया है। यू-ट्यूबर और सीओ के बीच हुई बहस का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें काफी बहस होती सुनाई दे रही है।-ट्यूबर सीएम और डीजीपी से फोन कराने की बात कहता है। मुरादाबाद के थाना मैनाठेर अंतर्गत गांव ताहरपुर निवासी मशकूर रजा दादा ट्रांसपोर्टर है। साथ में यू-ट्यूब पर चैनल चलाता है। तीन दिन पहले सीओ और यू ट्यूबर की फोन पर बातचीत हुई थी।
काफी बहस भी हो गई थी। इसका ऑडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल ऑडियो में यू-ट्यूबर सीओ ने इंटरव्यू करने के लिए आग्रह करता है लेकिन सीओ ने बार-बार इनकार कर दिया। इसके बाद यू-ट्यूबर सीएम, डीजीपी और एसपी से फोन कराने की बात कहता सुनाई दे रहा है।
जिस पर सीओ द्वारा कहा जाता है कि ठीक है वह फोन करा दे। बात आगे बढ़ती है तो यू-ट्यूबर भड़क जाता है। ऑडियो के अंत में गोली चलाने जैसे शब्द भी कहता है लेकिन बात पूरी होने से पहले यह ऑडियो खत्म हो जाती है। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आती है और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस को पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह अपने यू-ट्यूब चैनल पर सीओ इंटरव्यू डालना चाहता था लेकिन जब इंटरव्यू नहीं हुआ तो ऑडियो वायरल कर दी। कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।
विज्ञापन