A2Z सभी खबर सभी जिले की

Moradabad: सार्वजनिक शाैचालयों में महिलाओं को मिलेंगे सेनेटरी पैड, बुधबाजार समेत अन्य जगहों पर लग रही मशीनें।मुरादाबाद नगर निगम ने महिलाओं की सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालयों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाना शुरू किया है। पांच रुपये में सेनेटरी पैड उपलब्ध होंगे, साथ ही शौचालयों की सफाई और फीडबैक मशीनें भी लगाई जा रही हैं। क्लीन टॉयलेट चैलेंज के तहत शौचालयों को आधुनिक और स्वच्छ बनाया जा रहा है।

सार्वजनिक शौचालयों पर पेंटिंग कर आकर्षक बनाया जा रहा है – फोटो : संवाद। मुरादाबाद शहर के प्रमुख बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर बनाए गए सार्वजनिक शौचालयों में अब महिलाओं को सेनेटरी पैड मिलेंगे। इसके लिए शाैचालयों में सेनेटरी पेड वेंडिंग मशीन भी लगाई जा रही हैं। पांच रुपये में महिलाएं सेनेटरी पैड खरीद सकेंगी।

साथ ही उपयोग किए पैड के निस्तारण के लिए इंसीनरेटर मशीन व हैंड ड्रायर की सुविधा भी होगी। नगर निगम की ओर से क्लीन टॉयलेट चैलेंज अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत सार्वजनिक शौचालयों की सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। इन शौचालयों में महिलाओं की सुविधाओं को खासतौर पर बढ़ाया जा रहा है।अब तक करीब 20 सार्वजनिक शौचालयों को आधुनिक सुविधाओं से अपग्रेड भी किया जा चुका है। अभी भी शहर के करीब 70-75 सार्वजनिक शौचालयों का जीर्णोद्धार होना बाकी है। साथ ही सेनेटरी पैड की वेंडिंग मशीनें भी लगाई जाएंगी। सार्वजनिक शौचालयों पर केयरटेकर की तैनाती करने के साथ ही साॅप डिस्पेंसर भी लगाए जा रहे हैं।

इसके अलावा दिन में दो बार मैक्नाइज्ड क्लीनिंग की भी सुविधा भी कराई जा रही है, जिससे की शहरवासियों को शौचालय के अंदर गंदगी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इन स्थानों पर फीडबैक मशीन भी लगाई जा रही हैं, ताकि लोग निगम को भी सुविधा बढ़ाने के लिए अपना सुझाव दे सकें। इन जगहों पर अपग्रेड हुए शाैचालय
अब तक महाराणा प्रताप चौक, बुध बाजार पिंक टॉयलेट, सदर तहसील, आदर्श नगर, पार्श्वनाथ प्लाजा, गुलाब बाड़ी चुंगी, विवेकानंद अस्पताल और पीएसी तिराहे के पास स्थित सार्वजनिक शौचालयों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इन शौचालयों की दीवारों पर भी आकर्षक पेंटिंग कराई जा रही है।

रेलवे अब कॉलोनियों में आवासों की दशा सुधारेगा
डीआरएम राजकुमार सिंह ने सोमवार को रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर व रोजा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं व अन्य तकनीकी जानकारियों पर चर्चा के बाद वह रेलवे कॉलोनियों में पहुंचे। वहां के आवासों में रह रहे रेलकर्मियों से संवाद किया और उनकी समस्याएं पूछीं।

रेलकर्मियों व उनके परिवार से मिली समस्याओं की जानकारी के बाद उन्होंने निराकरण का आश्वासन दिया। कहा कि आवासों की स्थिति में सुधार कराया जाएगा। बरेली में डीआरएम ने रेलवे काॅलोनी की सड़कों, साफ-सफाई, रेल आवासों की स्थिति का निरीक्षण किया।

स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में जाम की स्थिति पर नाराजगी जताई। संबंधित अधिकारियों व आरपीएफ को निर्देश दिए कि बैरिकेडिंग लगाएं और जाम न लगने दें। आईआरसीटीसी की ओर से ट्रेनों में परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता को परखा।

शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बन रहे फुटओवर ब्रिज, लिफ्ट एवं कोच गाइडेंस सिस्टम का निरीक्षण किया। कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। शाहजहांपुर रेलवे हेल्थ यूनिट में कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।

रोजा स्टेशन पर निर्माण कार्य का जायजा लिया। रेलवे काॅलोनी में पेयजल की सुविधा जल्द शुरू कराने के लिए कहा। इस मौके पर सीनियर डीएसटीई (प्रथम) सुनील कुमार, सीनियर डीईई सचिन कुमार, सीनियर डीईएन (तृतीय) करन प्रीत सिंह, माैजूद रहे।

विज्ञापन

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!