A2Z सभी खबर सभी जिले की

श्री ए0के0 शर्मा ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियों व व्यवस्थापन को अंतिम स्वरूप देने के लिए कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए

श्री ए0के0 शर्मा ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियों व व्यवस्थापन को अंतिम स्वरूप देने के लिए कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए

अगले 10 दिनों में कुंभ मेला क्षेत्र सहित प्रयागराज शहर के सभी 100 वार्डों में साफ-सफाई, स्वच्छता, सुंदरीकरण व व्यवस्थापन के कार्यों को पूरा करा लिया जाए

शहर में कहीं पर भी मलवा, कूड़ा-कचरा पड़ा हुआ न दिखाई दे

मैनपॉवर और मशीन का पूरी क्षमता के साथ प्रयोग कर व कार्मिकों की टीम बनाकर कार्य करें पूरे शहर तथा मेला क्षेत्र में विद्युत दुर्घटना न हो, सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए खुले ट्रांसफार्मर की जाली लगाकर सेफगार्डिंग करायें, ट्रांसफार्मर के आसपास होर्डिंग और पेड़ों की शाखाएं न हो

तीर्थराज प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 को दिव्य, भव्य, सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं स्वच्छ बनाने में दोनों विभागों के कार्मिक अपना योगदान दें इस बार के महाकुंभ में नया प्रयागराज दिखे, प्रयागराज वैश्विक स्तर का नगर दिखे, इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएं -नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा

लखनऊ: 21 दिसम्बर 2024

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियों एवं व्यवस्थापन को अंतिम स्वरूप देने के लिए शनिवार को नगर आयुक्त प्रयागराज, मुख्य अभियंता विद्युत प्रयागराज तथा जल निगम के अधिकारियों के साथ कराये जा रहे कार्यों को लेकर जरूरी निर्देश दिए तथा महापौर प्रयागराज से व्यवस्था को लेकर आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों में कुंभ मेला क्षेत्र सहित प्रयागराज शहर के सभी 100 वार्डों में साफ-सफाई, स्वच्छता, सुंदरीकरण व व्यवस्थापन के कार्यों को पूरा करा लिया जाए, कहीं पर भी मलवा, कूड़ा-कचरा पड़ा हुआ दिखाई न दे। मैनपॉवर और मशीन का पूरी क्षमता के साथ प्रयोग कर तथा कार्मिकों की टीम बनाकर कार्य करें। इसी प्रकार विद्युत विभाग के अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण तन्मयता से निभाएं और जहां कहीं पर भी प्रकाश की जरूरत हो, उसे रोशन करें। पूरे शहर तथा मेला क्षेत्र में विद्युत दुर्घटना न हो, सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। खुले ट्रांसफार्मर की जाल से सेफगार्डिंग करायें। ट्रांसफार्मर के आसपास होर्डिंग और पेड़ों की शाखाएं न हो। उन्होंने कहा कि दोनों विभागों के कार्मिकों की जिम्मेदारी है कि वह तीर्थराज प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 को दिव्य, भव्य, सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें।श्री ए0के0 शर्मा शनिवार को जल निगम फील्ड हॉस्टल ‘संगम’ लखनऊ में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर विद्युत, नगर विकास, जल निगम, नगर निगम प्रयागराज के कार्यों की वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महाकुंभ पर्व का पूण्य फल प्राप्त करने के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है। दोनों विभागों के अधिकारी युद्ध स्तर पर लगकर अपने कार्यों को 31 दिसंबर तक पूरा करायें। उन्होंने कहा कि कार्यों में तेजी लाने के लिए मैनपॉवर, सामग्री व मशीन की कमी न पड़े। कुंभ मेला क्षेत्र सहित प्रयागराज के सभी प्रमुख चौराहों, सड़कों, फुटपाथों तथा शहर के सभी 100 वार्डों की साफ-सफाई, स्वच्छता व सुंदरीकरण के कार्यों में कहीं कोई कमी न रहने पाए। उन्होंने महाकुंभ ड्यूटी में लगाए गए सभी कार्मिकों को शीघ्र अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए, नहीं तो ऐसे अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ 23 दिसंबर सोमवार तक में सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री श्री शर्मा ने महापौर प्रयागराज श्री गणेश केसरवानी से भी अनुरोध किया कि इस बार के महाकुंभ में नया प्रयागराज दिखे, प्रयागराज वैश्विक स्तर का नगर दिखे, इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएं। प्रयागराज शहर का सुशोभन, सुंदरीकरण व स्वच्छता के कार्य में कहीं पर भी कोई कमी न रह जाए, इसके लिए सभी सभासद अपने वार्डों की साफ-सफाई, सुंदरीकरण व व्यवस्थापन पर ध्यान देंगे और सक्रिय रहकर इन कार्यों को करवायेंगें। सभी सभासदों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों, सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक कर उनसे भी अनुरोध कर ले कि शहर के मुख्य मार्गों के किनारे स्थित सभी दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों मकानों की साफ सफाई, सुंदरीकरण, रंगाई-पुताई तथा लाइटिंग आदि के कार्यों को स्वयं कराए। सरकारी भवनों, संस्थाओं के लिए संबंधित विभाग को पत्र प्रेषित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।नगर विकास मंत्री ने कहा कि 31 दिसंबर तक जल निगम, नगर विकास और विद्युत् विभाग के सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाए। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण मिले, कहीं पर भी धूल प्रदूषण न हो। तीर्थयात्रियों के लिए स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिले, स्वच्छ टॉयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित हो। स्वच्छता बनाए रखने के लिए डस्टबिन भी रखवाए जाय। कूड़ा उठान गाड़ियों और कूड़ा वाहनों का नियमित संचालन हो।बैठक में महापौर प्रयागराज श्री गणेश केसरवानी, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री अमृत अभिजात, एमडीयूपीपीसीएएल पंकज कुमार, निदेशक नगरीय निकाय अनुज कुमार झा, एमडी पूर्वांचल शम्भू कुमार, मेलाधिकारी प्रयागराज, नगर आयुक्त प्रयागराज ने प्रतिभाग किया।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!