अंतोदय राशन कार्ड धारक पात्र होने के बावजूद कोटेदार ने किया निरस्त
भूक्त भोगी दर-दर ठोकर खाने को मजबूर
ठेले पर सब्जी बेच कर किसी तरह गुजारा कर रहा परिवार
शाहगंज जौनपुर lशाहगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम मजडिहां निवासिनी सेहरा उर्फ नज़रुनिशा पत्नी आरिफ ने जन सुनवाई में उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि हमारे यहां के कोटेदार हमको 6 माह से राशन नहीं दे रहे हैं। इसके पूर्व हमारे कार्ड पर राशन हमको राशन मिलता था। आरोप लगाते हुए सेहरा उर्फ़ नज़रुल्नीशा ने कहा कि हम लोग अत्यंत गरीब स्थिति में हैं,हमारे पति आरिफ़ ठेले पर सब्जी बेच कर किसी तरह गुजारा कर रहे हैं। कोटेदार के खिलाफ़ गांव वालों के साथ घट तोली की शिकायत होने पर ग्रामसभा के लोगो ने पूरे समूह की नेतृत्व में एसडीएम के यहां लिखित प्रार्थना पत्र दिया था इसी खुन्नस में उसने हमारा नाम काटकर अपने करीबी सुमन पत्नी तेज प्रकाश का नाम जोड़ कर राशनकार्ड जारी कर दिया है। जबकि नियम के अनुसार ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी व अन्य गवाहों के सत्यापन के बाद ही निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाती है। प्रार्थिनी के परिवार का एकमात्र जीविका का साधन अंत्योदय राशन कार्ड ही था उसे भी कोटेदार द्वारा निरस्त कर दिया गया है। मेरे पति ठेले पर सब्जी बेचते है जिससे इतनी आय नहीं हो पाती है कि सबका पेट भरा जा सके हम लोग अत्यंत गरीबी से जूझ रहे हैं और राशन कार्ड पर दूसरे अपात्र महिला का नाम जोड़ कर मेरे हक का राशन उसे दिया जा रहा है।हमने 2-3बार सप्लाई इंस्पेक्टर को एप्लिकेशन दिया जिसपर इस्पेक्टर ने नाम चढ़ाने को कहा पर अभी तक सही नही हुआ है। श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उसे सुधार कर हमारा नाम चढ़ाया जाए ताकि हमको राशन मिल सकेl