A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

रीठी नगर में 21 वां विशाल धार्मिक आयोजन 6 जनवरी से

असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण महामृत्युंजय यज्ञ के साथ होगी श्रीमद्भागवत कथा

कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.

प्रतिवर्षों की भांति इस वर्ष भी रीठी नगर में 21 वें धार्मिक आयोजन का भव्य आगाज आगामी छह जनवरी से होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। गत दिवस रीठी के श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण में आयोजन को लेकर समिति सदस्यों व क्षेत्रवासियों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें रीठी नगर के लगातार 21 वें धार्मिक आयोजन को भव्य बनाने की रूपरेखा बनाई गई एवं जिम्मेदारियां सौंपी गई। कार्यक्रम संयोजक विपिन तिवारी ने बताया कि रीठी नगर का 21 वां विशाल धार्मिक आयोजन असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण महामृत्युंजय यज्ञ व श्रीमद भागवत कथा का आयोजन नगर के श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण में आगामी छह जनवरी से होगा। विपिन तिवारी ने बताया कि छह जनवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा एवं प्रतिदिन प्रातः नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक पंडित रजनीश शास्त्री जी के सानिध्य में पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक पूजन होगा। इसके पश्चात दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक वृंदावन धाम से पधार रहीं कथा व्यास दीदी अनुप्रिया जी द्वारा अपने श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा का श्रोताओं को रसपान कराया जाएगा। वहीं यज्ञाचार्य पंडित रामकेत शास्त्री जी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कराई जाएगी। बताया गया कि चौदहा जनवरी को हवन भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा एवं इसी दिन शाम चार बजे से आगड़ दम, बागड़ दम, नोन ज्यादा, मिर्ची कम, खाओ तुम और परसे हम गीत की बुंदेलखंडी गायिका सुश्री कविता भी मंच से शानदार प्रस्तुति देंगी। नगर के राजेश कंदेले, नंदराम सैनी, प्रदीप खर्द ,संतोष पटेल ,हीरा श्रीवास्तव , अनिल यादव, अज्जू पटेल, रामकृष्ण साहू, अनिल बर्मन, प्रभु दुबे, नर्मदा सोनी, जुगल किशोर बर्मन, विनोद सेन, गुलाब सिंह ठाकुर, नंद कुमार अग्रवाल, मुकेश विश्वकर्मा, भारत सिंह ठाकुर, बिंजन श्रीवास, ऋषभ पाल, जितेंद्र कोहरे, दिनेश दुबे, उमाशंकर राय, शिवचरण सकवार सहित अन्य जनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!