कतरास/धनबाद : राजस्थानी धरमशाला कतरास हटिया में रविवार को लायंस क्लब कतरास तथा एलसीआरएन खरकिया आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन शिविर लगाया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन अध्यक्ष डॉ वी एन चौधरी, एडमिनिस्ट्रेटर डॉ उमाशंकर, एवं एल सी आर इन खरकिया हॉस्पिटल के प्रमुख दिनेश अग्रवाल जी ने सयुक्त रूप से किया।कैंप में मुख्य रूप से लायंस कतरास के विवेक सिन्हा, रितेश कुमार दुबे, महेश अग्रवाल,विष्णु प्रसाद चौरसिया, डॉ मधुमाला, अंजनी देवी, समीर जायसवाल, अचिन्ता कुमार बॉस, सुरेश रजक, डॉक्टर स्वतंत्र कुमार, संजय अग्रवाल सहित लायंस ग्क्लब कतरास के कई सदस्य सक्रिय भूमिका में रहे। आज के कैंप में करीब 209 मरीज का मुफ्त जांच किया गया जिसमें 45 मरीज का मोतियाबिंद पाया गया।जिन्हें जांचों परांत मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए एलसीआरएन आई हॉस्पिटल चिरकुंडा भेजा जाएगा। जिनका ऑपरेशन दवा एवं खाना सभी चीज की व्यवस्था मुफ्त रहेगी। एलसीआरएन खरकिया आई हॉस्पिटल के तरफ से डॉ सूर्यकांत, दिनेश अग्रवाल, निलांजन चंद्रा, संतोष गोराई, पियूष रॉय, श्रीकांत बैनर्जी, राकेश हेंब्रम, बबीता रखा, श्रुति देवी, मतीन अंसारी, संदीप मंडल, आजाद खान सभी लोग उपस्थित थे।
2,507 Less than a minute