A2Z सभी खबर सभी जिले की

गाजीपुर: स्वकर प्रणाली पर शम्मी सिंह ने उठाई आपत्ति, कहा- गरीबों पर बोझ बढ़ाने के लिए लागू हो रही है स्वकर योजना

गाजीपुर। प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी ने सोमवार को स्वकर प्रणाली को लेकर मांगी गई आपत्तियों के संदर्भ में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री सिंह ने बताया कि बसपा सरकार द्वारा स्वकर प्रणाली को लेकर जारी किए गए गजट के संदर्भ में नगर पालिका गाजीपुर द्वारा 2012 में ही यह प्रणाली लागू की जा चुकी है। जिसका टैक्स भी यहां के लोग भर रहे हैं, क्योंकि उस समय के टैक्स स्लैब के हिसाब से जनता पर टैक्स का अनर्गल भरा पड़ा हुआ था। जिसका विरोध लगातार 10 सालों तक तमाम समाजसेवी संगठनों ने तथा यहां की जनता ने किया। तब जाकर चुनावी लाभ लेने के लिए वर्तमान चेयरमैन ने गाजीपुर नगर पालिका के लिए शासनादेश में संशोधन कराकर 50% छूट का ऐलान किया तथा यह वादा किया था कि जिन लोगों ने ज्यादा टैक्स जमा किया है उन सभी लोगों का टैक्स आने वाले वर्षों में समायोजित कर दिया जाएगा। वर्तमान स्थिति में अब तक किसी का भी पैसा समायोजित नहीं हो पाया है। तब तक वर्तमान सरकार द्वारा फिर से पूरे प्रदेश में स्वकर प्रणाली लागू करने के लिए शासनादेश जारी कर दिया गया। श्री सिंह ने कहा कि एक ही शहर में एक ही कानून दो बार नहीं लागू किया जा सकता। गाजीपुर नगर पालिका परिषद में पहले से ही स्वकर प्रणाली लागू है। पूरे गाजीपुर जनपद में नगर पालिका परिषद गाजीपुर को छोड़कर जहां यह प्रणाली लागू नहीं है, जैसे सैदपुर, मोहम्मदाबाद, जमानिया वहां इसे लागू कर देना चाहिए। यहां पर यह प्रणाली लागू करने के लिए है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो यह शासनादेश आया है तथा नगर पालिका परिषद द्वारा जो विज्ञापन दिया गया है, उसमें तमाम खामियां हैं। जिसकी वजह से गाजीपुर नगर पालिका की गरीब जनता पर टैक्स का बोझ अप्रत्याशित रूप से बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि 2012 के शासनादेश में सड़कों का वर्गीकरण 0 से 01 मीटर, एक से तीन मीटर तथा तीन से 10 मी0 किया गया था। जिसमें शहर के 100% आबादी आ जाती थी। परंतु इस बार का जो विज्ञापन स्वकर को लेकर नगर पालिका द्वारा दिया गया है, उसमें सीधा-सीधा 9 मीटर तक की सड़कों पर रहने वाले लोगों को एक ही टैक्स स्लैब देने का प्रावधान किया गया है, जोकि सरासर गलत है। वर्तमान विज्ञापन में भी सड़कों का वर्गीकरण किया जाना चाहिए था, 0 से 01 मीटर 15 पैसा, 1 मीटर से 3 मीटर तक 25 पैसा तथा 3 मीटर से 9 मीटर तक के रोड पर रहने वाले लोगों से 40 पैसा प्रति वर्ग फुट टैक्स लेने का प्रावधान करना चाहिए। उन्होंने गाजीपुर नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगों से ज्यादा से ज्यादा आपत्ति मेल आईडी nppghazipur@gmail.com पर 27/12/23 तक दर्ज करने की अपील की,ताकि आने वाले समय में जनता को टैक्स के बोझ से निजात मिल सके।

Vande Bharat Live Tv News
Show More

Jitendra Maurya

Bande Bharat Live News TV Ghazipur
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!