A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेताज़ा खबर

दिव्यांग बच्चो के अभिभावकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन दिव्यांग बालक छात्रावास बरमखेड़ी में किया गया

 

जिला ब्युरो गोपाल मारु रावडिया की रिपोर्ट

सरदारपुर -राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशन में जिला शिक्षा केंद्र धार द्वारा दिनांक 28/12/2024 शनिवार को दिव्यांग बच्चो के अभिभावकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन दिव्यांग बालक छात्रावास बरमखेड़ी में किया गया।प्रशिक्षण माँ सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ प्रारंभ हुआ।पूजन अर्चन एपीसी श्री प्रवीन शर्मा व अभिभावकों द्वारा किया गया। उनके द्वारा दिव्यांग बच्चो के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रम व उनमे समस्या व उनके निराकरण आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। उसके पश्चात प्रशिक्षण सरदारपुर एम आर सी श्री डीसी अहीर, श्रीमति भारती सोहनी द्वारा बच्चो को मिलने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाएं आदि पर विस्तृत चर्चा की व बदनावर एमआरसी श्री पवन सोनी,श्री मति नीतू बाकड़े द्वारा दिव्यांग बच्चो की पहचान व शीघ्र हस्तक्षेप व उनके प्रकारों पर प्रकाश डाला।।प्रशिक्षण में एमआरसी श्री कमलेश अहीर,श्री नगजीराम बामनिया, नगजी परमार,शिल्पा चोरे,कामिनी लिखार,छात्रावास अधीक्षक श्री सत्यनारायण डावर,शिक्षक शिला बर्फा, रेखा सूर्यवंशी,कमलेश सूर्यवंशी, संतोष बर्फा, संस्था शिक्षक मुकेश डावर,देवकन्या इम्लियार,दीपक भूरिया,फूलचंद मारू,भेरूलाल चरपोटा आदि उपस्थित हुए।प्रशिक्षण में 60 अभिभावक सम्मिलित हुए।।प्रशिक्षण के दौरान अभिभावकों को चाय नास्ता व भोजन दिया गया।।*

Back to top button
error: Content is protected !!