A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

मानव जीवन का लक्ष्य सेवा-सुरेश खन्ना:TMU में दीक्षांत समारोह में 51 स्टूडेंट्स कोगोल्ड, 50 को सिल्वर मेडल

मुरादाबाद की प्राइवेट यूनिवर्सिटी तीर्थकर महावीरयूनिवर्सिटी के दीक्षांत का्यक्रम-2024 में सत्र2022-23 के 2,500 स्टुडेंट्स डिग्री से अलंकृत किएगए। इस दौरान 51 स्टुडेंट्स को गोल्ड, 50 को सिल्वरऔर 51 को ब्रोंज मेडल्स के संग-संग 19 शोधार्थियों कोपीएचडी डिग्री अवार्ड की गई।

यूपी के वित्त एवम् संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्नाबोले, दीक्षांत के बाद सेवा ही परम धर्म होना चाहिए।सेवा में ही प्रेम है। स्नेह की शर्त संवेदनशीलता है। अतःहमें जीवन में संवेदनशील होना चाहिए। स्टुडेंट्स कालक्ष्य केवल धन प्राप्ति नहीं, बल्कि निःस्वार्थ लोक सेवाहोना चाहिए।

उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, महान दारशनिक डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णनन, मिसाइल मैन डॉ. एपीजेअब्दुल कलाम, महान कूटनीतिज्ञ चाणक्य के संग-संगश्रीमद भागवत गीता, उपनिषदों और चीन के दार्शनिककन्प्यूशियस के उद्धरणों के हवाले से युवाओं कोशिक्षा की उपयोगिता, मानव सेवा, कर्म, स्वावलंबन,माता-पिता, गुरु और अतिथियों के प्रति सम्मान भाव,दोस्ती, उपलब्धियों और अहंकार को विस्तार सेपरिभाषित किया।
इसके साथ ही युवाओं से बोले, बुरे विचारों को मन मेंआते ही कुचल देना चाहिए, क्योंकि कुविचार हमारेकरियर को प्रभावित करते हैं । इस मौके पर कृषिमंत्री बलदेव सिंह औलख बतौर अति विशिष्ट अतिथिउपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!