पीलीभीत। मरौरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत कल्यानपुर नौगवां में बन रहे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के भवन की जमीन को लेकर डीएम और बरखेड़ा विधायक आमने-सामने आ गए हैं। विधायक का कहना है कि भवन निर्माण के लिए दी गई जमीन से हटाए गए लोगों को दूसरी जगह पट्टा दिया जाए। वहीं, डीएम का दावा है कि करीब 30 वर्षों से जमीन खाली पड़ी है। इस मामले में ग्राम प्रधान और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने बरखेड़ा विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ग्राम पंचायत कल्यानपुर नौगवां में करीब 2.50 करोड़ रुपये की लागत से यह भवन बन रहा है। निर्माण के लिए ग्राम विकास विभाग की ओर से ग्राम सभा की जमीन मुहैया कराई गई। भवन का निर्माण शुरू होने के बाद बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने काम बंद करा दिया। उनका कहना है कि जमीन को खाली कराने के समय डीएम ने लोगों को दूसरी जगह जमीन मुहैया कराने के लिए कहा था। निर्माण शुरू होते ही डीएम अपनी बात से पलट गए हैं।
2,514 Less than a minute