fbpx
A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedमध्यप्रदेश

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरदा में नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

104 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

*”प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन”*
====================
104 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ
====================
बांगरदा (खरगोन) चोइथराम नेत्रालय के सौजन्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरदा में नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में वृद्ध मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ नेत्र परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर श्रद्धा हार्डिया में इस प्रतिनिधि को बताया की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरदा में आयोजित स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर में 104 मरीजो का परीक्षण किया गया। नेत्र परीक्षण चोइथराम नेत्रालय के विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश चौहान द्वारा किया गया। इसमें 33 मरीज मोतियाबिंद रोग से ग्रसित पाए गए। इनका ऑपरेशन पूर्णतः निशुल्क चोइथराम नेत्रालय धार रोड इंदौर में किया जाएगा। मरीज को आने-जाने एवं रहने की व्यवस्था चोइथराम नेत्रालय द्वारा की जाएगी ।
आपने बताया कि अन्य मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत आवश्यक सावधानियां से अवगत कराकर निशुल्क उपचार औषधियां प्रदान की गई। शिविर में आशा कार्यकर्ता रेवा फूलकर, वंदना मालाकार, हसीना बी एवं स्वास्थ्य विभाग की श्रीमती सीमा पाल, अशोक चौकडे, एवं प्रवीण सिंह पवार विशेष रूप से उपस्थित थे।
रामेश्वर फुलकर बांगरदा

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!