सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। भारत सरकार को लोक संस्कृति मंत्रालय अन्तर्गत कार्यक्रम जयती जय मम भारतम् के अन्तर्गत 26 जनवरी की परेड में पूरे देश से 5000 लोक कलाकार अपनी प्रस्तुत्ति देकर विश्व रिकॉर्ड कायम करेगें। सागर से 40 कलाकारों का दल स्थानीय लोक कला संस्था के पवन अठिया समेत 40 लोक कलाकार में दिल्ली में 01 माह की रिर्हसल के लिए दिल्ली पहुंच चुका है। लोक कलाकार पवन कुमार अहिया ने बताया कि सागर का दल बधाई लोक नृत्य को प्रस्तुत करने की रिर्हसल कर रहा हैं। सागर के कटरा, मकरोनिया लक्ष्मीपुरा बड़ा बाजार आदि के 20 युवक और 20 युवितियां जिनमें अंकित सेन्, आभा श्रीवास्तव, तनू ठाकुर एवं ग्राम रजौआ से सुजाता सेन इस दल में शामिल है।
2,515 Less than a minute